अयोध्या पर था इस मुगल शासक का राज


2023/12/28 19:58:09 IST

अयोध्या नगर

    अयोध्या नगर उत्तर प्रदेश की सरयू नदी के किनारे बसा है.

प्रभु श्री राम

    अयोध्या को प्रभु श्री राम और उनके पिता राजा दशरथ की वजह से जाना जाता है.

रघुवंशी

    प्राचीन काल में अयोध्या पर रघुवंशी राजाओं का शासन हुआ करता था.

क्षेत्रफल

    प्राचीन इतिहास के अनुसार अयोध्या का क्षेत्रफल 96 वर्ग मील तक फैला था.

वाल्मीकि

    अयोध्या नगर सम्पूर्ण विवरण वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण में विस्तार से देखने को मिलता है.

मुगल शासक

    मगर क्या आपको पता है अयोध्या पर किसी मुगल शासक का भी राज रह चुका है.

महमूद शाह

    अयोध्या 1440 ई. में शक शासक महमूद शाह के अधीन हो गई थी.

बाबर

    इसके बाद यहां पर 1526 ई. बाबर ने मुगल साम्राज्य की स्थापना की.

बाबरी मस्जिद

    इसके बाद बाबर के सेना पति ने 1528 में अयोध्या के मंदिर को तोड़कर यहां बाबरी मस्जिद का निर्माण कराया.

विश्व हिन्दू परिषद

    फिर 90 के दशक में विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में राम मंदिर का आंदोलन की शुरुआत हुई.

विध्वंस

    इस दौरान 1992 में रामभक्तों ने बाबरी मस्जिद का विध्वंस कर दिया.

कल्याण सिंह

    जिसके बाद अयोध्या के तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा.

View More Web Stories