खीर, रोटी और फल; छठ पूजा के दूसरे दिन मनाया जा रहा खरना


2025/10/26 11:10:01 IST

खरना का महत्व

    छठ पर्व का दूसरा दिन, जिसे खरना कहा जाता है, व्रतियों के लिए बेहद खास होता है. इस दिन व्रती पूरे दिन निर्जला उपवास रखते हैं और सूर्यास्त के बाद गंगा किनारे या घर के पवित्र स्थान पर खरना की पूजा करते हैं. इस पूजा के साथ ही 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत शुरू होता है.

Credit: Pinterest

पवित्र प्रसाद का संदेश

    खरना में गुड़ की खीर (रसियाव), पूरी और केले का प्रसाद बनाया जाता है. यह प्रसाद न केवल व्रती ग्रहण करते हैं, बल्कि इसे परिवार और पड़ोसियों में भी बांटा जाता है. इसे ग्रहण करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और सामाजिक एकता का संदेश फैलता है.

Credit: Pinterest

भक्ति और स्वच्छता का संगम

    खरना की पूजा में स्थान की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है. पूजा स्थल को साफ कर चारों ओर दीये जलाए जाते हैं. व्रती पूरी श्रद्धा के साथ सूर्यदेव और छठी मइया की आराधना करते हैं, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठता है.

Credit: Pinterest

36 घंटे का कठिन व्रत

    खरना के बाद व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू करते हैं, जो अगले दो दिनों तक चलता है. रविवार की शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और सोमवार की सुबह उदयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन होगा.

Credit: Pinterest

देश-विदेश में छठ की धूम

    छठ पर्व अब केवल बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और विदेशों में बसे भारतीय भी इसे पूरी श्रद्धा से मना रहे हैं. घाटों पर प्रशासन ने सफाई, रोशनी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

Credit: Pinterest

भक्ति और एकता का प्रतीक

    महिलाओं के पारंपरिक गीतों से गूंजता छठ पर्व पर्यावरण प्रेम, सूर्य उपासना और पारिवारिक एकता का प्रतीक है. यह पर्व समाज में आस्था और ऊर्जा का संचार करता है, जो हर दिल को भक्ति से जोड़ता है.

Credit: Pinterest

छठ का संदेश

    छठ पर्व हमें प्रकृति के प्रति सम्मान और परिवार के साथ मिलकर उत्सव मनाने की प्रेरणा देता है. आइए, इस पवित्र पर्व को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाएं और सूर्यदेव से सुख-शांति का आशीर्वाद मांगें.

Credit: Pinterest

View More Web Stories