आषाढ़ी एकादशी पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त


2025/07/06 17:59:28 IST

देवशयनी एकादशी का महत्व

    देवशयनी एकादशी, जिसे आषाढ़ी या हरि शयनी एकादशी भी कहते हैं, हिंदू धर्म में बेहद पवित्र है. यह चातुर्मास की शुरुआत का प्रतीक है. इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं.

Credit: Social Media

तिथि और समय

    पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि 5 जुलाई को शाम 6:58 बजे शुरू होगी. यह 6 जुलाई को रात 9:14 बजे खत्म होगी. व्रत पारण का समय 7 जुलाई को सुबह 5:29 से 8:16 बजे के बीच है. द्वादशी तिथि 7 जुलाई को रात 11:10 बजे समाप्त होगी. इन समयों का पालन जरूरी है.

Credit: Social Media

शुभ चौघड़िया मुहूर्त

    पूजा और दान के लिए शुभ समय महत्वपूर्ण है. 6 जुलाई को लाभ मुहूर्त सुबह 8:57 से 10:42 बजे, अमृत मुहूर्त दोपहर 10:42 से 12:26 बजे और शुभ मुहूर्त दोपहर 2:10 से 3:54 बजे है. रात 8:39 से 9:54 बजे भी अमृत मुहूर्त है. 7 जुलाई को शुभ मुहूर्त सुबह 4:14 से 5:29 बजे है.

Credit: Social Media

क्यों खास है यह पर्व?

    इस दिन भगवान विष्णु क्षीर सागर में शेषनाग पर निद्रा में जाते हैं. चार महीने बाद प्रबोधिनी एकादशी पर वे जागते हैं. इस दौरान ब्रह्मांडीय व्यवस्था का जिम्मा भगवान शिव संभालते हैं. यह व्रत पापों से मुक्ति और शांति दिलाता है. महाराष्ट्र में विट्ठल वारकरी पंढरपुर पहुंचकर भक्ति का उत्सव मनाते हैं.

Credit: Social Media

पूजा और व्रत की विधि

    सुबह सूर्योदय से पहले स्नान करें. पीले या सफेद कपड़े पहनें. पूजा स्थल पर भगवान विष्णु या विट्ठल की मूर्ति स्थापित करें. घी का दीया जलाएं. तुलसी, पीले फूल और फल चढ़ाएं. एकादशी व्रत कथा पढ़ें या सुनें. आरती करें और प्रसाद बांटें.

Credit: Social Media

चातुर्मास का महत्व

    चातुर्मास में विवाह जैसे शुभ कार्य स्थगित किए जाते हैं. भक्त तप, प्रार्थना और दान पर ध्यान देते हैं. यह आध्यात्मिक विकास का समय है. इस दौरान भक्ति और सादगी का पालन करें.

Credit: Social Media

भक्तों के लिए संदेश

    देवशयनी एकादशी भक्ति और समर्पण का पर्व है. शुभ मुहूर्त में पूजा करें. व्रत नियमों का पालन करें. यह पर्व जीवन में शांति और समृद्धि लाता है. भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए इस दिन को पूरी श्रद्धा से मनाएं.

Credit: Social Media

View More Web Stories