20 दिन बाद मैप से हटने वाला है ये देश! बाबा की भविष्यवाणी


2025/06/18 15:52:38 IST

कौन हैं रियो तात्सुकी?

    रियो तात्सुकी, जापानी मंगा कलाकार, ‘न्यू बाबा वंगा’ के नाम से मशहूर हैं. उनकी भविष्यवाणियां सटीक होने के लिए चर्चित हैं. उनकी किताब द फ्यूचर आई सॉ में कई आपदाओं का जिक्र है.

Credit: Social Media

5 जुलाई 2025 की भविष्यवाणी

    रियो ने 2021 में दावा किया कि 5 जुलाई 2025 को जापान में भयंकर आपदा आएगी. यह सुनामी या भूकंप हो सकता है. कुछ का मानना है कि यह 2011 की तोहोकू सुनामी से तीन गुना बड़ी होगी.

Credit: Social Media

सपनों में भविष्य

    रियो का कहना है कि वह सपनों में भविष्य देखती हैं. उन्होंने प्रशांत महासागर में ‘उबलता पानी’ और बुलबुले देखे. यह पानी के नीचे ज्वालामुखी विस्फोट का संकेत हो सकता है.

Credit: Social Media

पहले की सटीक भविष्यवाणियां

    रियो ने 1995 का कोबे भूकंप, 2011 की तोहोकू सुनामी, कोविड-19 और फ्रेडी मर्करी की मृत्यु की भविष्यवाणी की थी. इनके सच होने से उनकी विश्वसनीयता बढ़ी है.

Credit: Social Media

पर्यटन पर बड़ा असर

    इस भविष्यवाणी से जापान में पर्यटन प्रभावित हुआ है. फ्लाइट बुकिंग में 50-83% की कमी आई. हांगकांग और अन्य क्षेत्रों के पर्यटकों ने यात्राएं रद्द कर दीं.

Credit: Social Media

सरकार का बयान

    मियागी के गवर्नर योशीहिरो मुराई ने इसे अफवाह बताया. उन्होंने कहा कि यह वैज्ञानिक आधारहीन है. सरकार ने लोगों से यात्रा जारी रखने की अपील की.

Credit: Social Media

वैज्ञानिकों की राय

    वैज्ञानिकों ने सुनामी की आशंका को खारिज नहीं किया. जापान ‘रिंग ऑफ फायर’ पर है, जो इसे भूकंप और सुनामी के लिए संवेदनशील बनाता है. ननकाई ट्रफ में मेगाथ्रस्ट भूकंप का खतरा है.

Credit: Social Media

सोशल मीडिया पर चर्चा

    रियो की भविष्यवाणी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. कुछ लोग इसे गंभीरता से ले रहे हैं. अन्य इसे संयोग मानते हैं. डर और जिज्ञासा दोनों बढ़ रहे हैं.

Credit: Social Media

तैयारी की सलाह

    विशेषज्ञ कहते हैं कि भविष्यवाणी सही हो या नहीं, आपदा के लिए तैयार रहना जरूरी है. तटीय क्षेत्रों में रहने वालों को सतर्क रहना चाहिए.

Credit: Social Media

View More Web Stories