असली और नकली रुद्राक्ष का इस तरीके से लगा सकते हैं पता


2024/04/02 16:59:28 IST

वहम

    हर किसी के मन में असली और नकली रुद्राक्ष को लेकर काफी वहम होता है

असली और नकली

    लेकिन अगर आप असली और नकली रुद्राक्ष का पता लगाना चाहते हैं तो इसका एक तरीका है

भगवान शिव

    मान्यताओं के मुताबिक रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आंसुओं से हुई थी.

शुभ परिणाम

    जो भी रुद्राक्ष पहनता है उसके खराब ग्रह सुधरकर शुभ परिणाम देने लगते हैं.

पहचान

    असली और नकली रुद्राक्ष की पहचान का सबसे आसान तरीका उसे पानी में डालना है.

पानी

    असली रुद्राक्ष पानी में डालने से डूब जाता है, जबकि नकली रुद्राक्ष पानी में डालने पर ऊपर तैरने लगता है.

नुकीली चीज

    वहीं असली रुद्राक्ष को पहचानने के लिए उसे नुकीली चीज से कुरेदने पर उसमें से रेशा निकलता है तो वो असली रुद्राक्ष होता है.

प्राकृतिक छेद

    इसके अलावा रुद्राक्ष खरीदते समय ये ध्यान रखें कि असली रुद्राक्ष में प्राकृतिक रूप से छेद होते हैं, जबकि भद्राक्ष में छेद करके रुद्राक्ष का रूप दिया जाता है.

View More Web Stories