घर में शंख रखने से मिलंगे ये फायदें


2024/02/14 22:40:14 IST

महत्वपूर्ण माना गया है

    शंख को हमारे शास्त्रों में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ के दौरान शंख नाद किया जाता है.

वास्तु के अनुसार

    वहीं, वास्तु के अनुसार शंख की अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है.

वास्तु दोष

    ऐसे में अगर आप अपने घर से वास्तु के दोष को खत्म करना चाहते हैं तो अपने घर में शंख जरुर रखें.

शंख बजाएं.

    साथ ही रोजाना सुबह नियमित रूप से इसको बजाएं.

पॉजीटिवीटी आती है

    साथ ही इसके बजाने से घर से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और पॉजीटिवीटी आती है.

गुड लक बढ़ता है

    शंख को घर में रखने से गुड लक बढ़ता है. इसके आवाज से घर में पवित्रता का वास होता है.

मनोकामना पूर्ण होती है

    शंख में अगर चावल या गंगा जल डालकर रखा जाए तो ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है.

View More Web Stories