बाजार की शुरुआत लाल रंग के साथ, निफ्टी में 5 फीसदी गिरावट


2025/04/07 10:05:34 IST

वैश्विक स्तर पर कमजोर

    बाजार वैश्विक स्तर पर कमजोर चल रहा है. इसी बीच भारतीय बेंचमार्क सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार आज भारी गिरावट के साथ खुले.

Credit: Social Media

बीएसई सेंसेक्स

    30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 3,914.75 अंक गिरकर 71,449.94 पर खुला.

Credit: Social Media

निफ्टी

    वहीं निफ्टी 1,146.05 अंक या लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,186.25 पर कारोबार कर रहा.

Credit: Social Media

आखिरी कारोबारी सत्र

    गुरुवार को आखिरी कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 75,364.69 और निफ्टी 50 23,433.25 पर बंद हुआ.

Credit: Social Media

टाटा स्टील

    सेंसेक्स पैक से टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस और टीसीएस शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट आई है.

Credit: Social Media

भारती एयरटेल

    जिसमें टाटा स्टील में लगभग 8.44 प्रतिशत की गिरावट आई. हालांकि इस मंदी के बीच भारती एयरटेल एकमात्र ऐसा शेयर रहा जो शुरुआती कारोबार में हरे निशान में कारोबार कर रहा था.

Credit: Social Media

44 स्टॉक हरे रंग में

    बाजार के खुलते ही निफ्टी पैक में 44 स्टॉक हरे रंग में कारोबार कर रहे थे, जबकि 2,131 लाल रंग में कारोबार कर रहे थे. वहीं 26 स्टॉक ऐसे भी थे जिसमें कोई बदलाव नजर नहीं आया.

Credit: Social Media

वोलैटिलिटी इंडेक्स

    इंडिया VIX या इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स 31.11 पर पहुंच गया है. जिससे पता चलता है कि निवेशक वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकाओं के बीच उच्च अस्थिरता के लिए तैयार हैं.

Credit: Social Media

View More Web Stories