SIP या Lumpsum: म्यूचुअल फंड में निवेश करने का क्या है बेस्ट तरीका?
सही रणनीति जरूरी
म्यूचुअल फंड के जरिए शेयर बाजार में निवेश करने से पहले सही रणनीति बनाना जरूरी है.
Credit: Social Media
लंपसम या SIP?
मुख्य सवाल यह उठता है कि क्या पूरी रकम एक साथ (लंपसम) निवेश करनी चाहिए या फिर हर महीने थोड़ी-थोड़ी राशि SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिये निवेश करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा?
Credit: Social Media
सही समय का चुनाव
लंपसम यानी एकमुश्त निवेश के लिए पहले से एक बड़ी रकम का होना आवश्यक है. अगर आपके पास पहले से ही पर्याप्त पूंजी उपलब्ध है, तो इसे शेयर बाजार में लगाने के लिए सही समय का चुनाव करना महत्वपूर्ण होता है.
Credit: Social Media
भविष्य में ज्यादा रिटर्न
बाजार में बड़ी गिरावट के समय लंपसम निवेश करना बेहतर साबित हो सकता है, क्योंकि इससे भविष्य में ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना रहती है.
Credit: Social Media
जोखिम का रखें ध्यान
हालांकि, एकमुश्त निवेश के कुछ जोखिम भी होते हैं. यदि बाजार उच्च स्तर पर है और आप उसी समय पूरी रकम निवेश कर देते हैं. तो बाजार में गिरावट आने पर आपको नुकसान हो सकता है.
Credit: Social Media
6-12 महीने की एसआईपी
इस जोखिम को कम करने के लिए विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि यदि आपके पास बड़ी रकम है, तो उसे एक साथ निवेश करने की बजाय 6-12 महीने की एसआईपी में विभाजित करके निवेश करें.
Credit: Social Media
अनुशासित तरीका
एसआईपी के जरिए निवेश करना सबसे अनुशासित तरीका माना जाता है.
छोटी रकम से शुरुआत
इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप छोटी रकम से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.
Credit: Social Media
बाजार गिरने पर
SIP में बाजार गिरने पर ज्यादा यूनिट्स और बढ़ने पर कम यूनिट्स खरीदकर औसत लागत को कम किया जा सकता है.
Credit: Social Media
View More Web Stories