एक-दो नहीं कुल 5 तरह के SIP, जानें क्या है अंतर?


2025/04/14 11:28:14 IST

SIP करना बेहद आसान

    आज कल सभी लोग SIP करते हैं या फिर करना चाहते हैं. क्योंकि SIP करना बेहद आसान हो गया है.

Credit: Social Media

इन्वेस्टमेंट शुरू

    आप आसानी से 500 रुपये से भी अपना इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं. लेकिन इससे पहले आपको इसके बारे में अच्छे से जानकारी ले लेनी चाहिए.

Credit: Social Media

SIP के भी कई प्रकार

    क्या आपको पता है कि SIP के भी कई प्रकार होते हैं. हर टाइप का अपना तरीका भी होता है, जिसके बारे में सबको पता नहीं होता है.

Credit: Social Media

SIP के टाइप

    आज हम आपको SIP के टाइप के बारे में बताएंगे, जिसमें आप जानेंगे कि आप उसमें कैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं.

Credit: Social Media

रेगुलर SIP

    SIP यानी सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान का पहला टाइप रेगुलर होता है. जिसमें आप फिक्स समय पर इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और इसमें रकम भी फिकस्ड होता है.

Credit: Social Media

फ्लेक्सिबल SIP

    SIP का दूसरा टाइप फ्लेक्सिबल SIP होता है. जिसमें आप अपने फ्लेक्सिबिलिटी के हिसाब से अपनी राशि और समय को तय करते हैं.

Credit: Social Media

स्टेप-अप SIP

    तीसरा टाइप स्टेप-अप SIP होता है. जिसमें आपको अपनी राशि टाइम के हिसाब से बढ़ानी होगी. आमतौर पर हर साल इसमें 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है.

Credit: Social Media

ट्रिगर SIP

    चौथा टाइप ट्रिगर SIP होता है. जिसमें मार्केट के उतार-चढ़ाव को देखते हुए आप इन्वेस्टमेंट के लिए ट्रिगर सेट करते हैं. लेकिन इसमे इन्वेस्ट करने के लिए आपको जानकारी होनी चाहिए.

Credit: Social Media

इंश्योरेंस SIP

    SIP का पांचवां टाइप इंश्योरेंस SIP होता है. जिसका मतलब होता है इस इन्वेस्टमेंट में आप इंश्योरेंस कवर भी बिना किसी दिक्कत के ले सकते हैं. हालांकि कहीं भी पैसा लगाने से पहले एकबार एक्सपर्ट की राय जरूर लेनी चाहिए.

Credit: Social Media

View More Web Stories