हर रोज होगा बचत! रोजमर्रा के इन चीजों पर 0% GST


2025/09/04 11:39:59 IST

दो टैक्स स्लैब स्‍ट्रक्‍चर

    GST परिषद ने बुधवार को टैक्स में बड़ा बदलाव किया है. जिसके तहत केवल दो टैक्स स्लैब स्‍ट्रक्‍चर 5% और 18 फीसदी को मंजूरी दी है.

Credit: Social Media

0% जीएसटी

    हालांकि ऐसे कई वस्तुएं हैं, जिनपर 0% जीएसटी रखा गया है. यानी इन वस्तुओं पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा.

Credit: Social Media

पनीर और छेना

    पनीर और छेना , जो की प्री-पैकेज्ड और लेबलड हो उसे 0% जीएसटी के अंतर्गत रखा गया है. हालांकि इससे पहले 5 फीसदी कर लगता था.

Credit: Social Media

दूध

    हर घर की जरूरत UHT दूध पर भी 0% जीएसटी की घोषणा की गई है. इसपर भी पहले 5% जीएसटी लगता था.

Credit: Social Media

पिज्जा ब्रेड

    पिज्जा ब्रेड पर पहले 5 फीसदी टैक्स लगता था अब इस जीरो प्रतिशत टैक्स स्लैब में रखा गया है. इसके अलावा खाखरा और रोटी पर भी जीरो प्रतिशत टैक्स है. साथ ही पराठा, कुल्‍चा और अन्य पारंपर‍िक ब्रेड पर 0% कर है. इससे पहले इन सब पर 5% टैक्स लगता था.

Credit: Social Media

बीमा

    बीमा को टैक्स स्लैब से बाहर रखा गया है. व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर अब 18% टैक्स नहीं लिया जाएगा. यह बिल्कुल अब टैक्स फ्री है.

Credit: Social Media

दवाएं

    हर तरह की दवाओं पर अलग टैक्स लगाए जाते हैं. लेकिन इस बार जीएसटी परिषद ने कुछ जीवन रक्षक दवाएं (33 दवाएं) को टैक्स से दूर रखा है. इन पर जीरो प्रतिशत टैक्स है.

Credit: Social Media

मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन

    सरकार की ओर से पहले ऑक्सीजन पर 12% टैक्स लिया जाता था, जिसे अब बिल्कुल मुफ्त कर दिया गया है.

Credit: Social Media

बच्चों के लिए जरूरी

    बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में काम आने वाला शार्पनर, क्रेयॉन और पेस्टल पर पहले 12% टैक्स लगाया जाता था, जिसे अब 0% कर दिया गया है. इसके अलावा कॉपी, नोटबुक, पेंसिल, इरेजर को भी टैक्स फ्री रखा गया है.

Credit: Social Media

View More Web Stories