कौन है तौसीफ बादशाह? जिसने रची थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश
पारस अस्पताल में सनसनीखेज वारदात
पटना के पारस अस्पताल में 17 जुलाई 2025 को गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या ने बिहार में हड़कंप मचा दिया. इस सनसनीखेज हत्याकांड का मास्टरमाइंड तौसीफ बादशाह है, जिसका चेहरा सीसीटीवी में साफ दिखा. आइए जानें इस वारदात और तौसीफ की कहानी.
Credit: Social Media
फिल्मी अंदाज में हत्या
सुबह 7:15 बजे, पांच शूटर पारस अस्पताल के आईसीयू में घुसे. सीसीटीवी फुटेज में तौसीफ बादशाह सबसे आगे था. उसने सफेद शर्ट और नीली जींस पहनी थी. बिना मास्क, बिना डर, शूटरों ने कमरा नंबर 209 में चंदन मिश्रा पर 4-5 गोलियां दागीं. 25 सेकंड में वारदात पूरी हुई. शूटर बाइक से जश्न मनाते हुए फरार हो गए.
Credit: Social Media
तौसीफ बादशाह कौन है?
तौसीफ फुलवारी शरीफ का रहने वाला है. उसकी पृष्ठभूमि हैरान करती है. पिता हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं, मां शिक्षिका हैं. तौसीफ ने सेंट कैरेंस स्कूल से पढ़ाई की. लेकिन वह अपराध की दुनिया में चला गया. पुलिस के मुताबिक, वह सुपारी लेकर हत्याएं करता है. आर्म्स एक्ट में उसका नाम पहले से दर्ज है.
Credit: Social Media
गैंगवार की जड़
चंदन मिश्रा बक्सर का कुख्यात गैंगस्टर था. वह 10 से ज्यादा हत्याओं का आरोपी था. चंदन और शेरू सिंह कभी सहयोगी थे, लेकिन बाद में दुश्मन बन गए. पुलिस को शक है कि शेरू गैंग ने सुपारी देकर चंदन की हत्या करवाई. तौसीफ ने इसकी अगुवाई की.
Credit: Social Media
सीसीटीवी ने खोली पोल
सीसीटीवी में तौसीफ बिना डर के हथियार लहराते दिखा. वारदात के बाद वह आखिरी बार कमरे से निकला. एक फुटेज में वह बाइक पर पिस्तौल उठाए जश्न मनाता दिखा. छठा शूटर काले टी-शर्ट में बैग लिए था. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
Credit: Social Media
पुलिस की कार्रवाई
पटना पुलिस ने तौसीफ सहित पांच शूटरों की पहचान की. इनमें आकिब मालिक, सोनू, कालू उर्फ मुस्तकीम और भिंडी उर्फ बलवंत शामिल हैं. तौसीफ को फुलवारी शरीफ से हिरासत में लिया गया. बाकी शूटरों की तलाश में छापेमारी जारी है.
Credit: Social Media
अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल
पारस अस्पताल में इतनी आसानी से शूटरों का घुसना सवाल उठाता है. कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था. पुलिस अस्पताल प्रशासन से जवाब मांग रही है. यह घटना बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है.
Credit: Social Media
क्या होगा आगे?
तौसीफ की गिरफ्तारी से हत्याकांड की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है. लेकिन यह वारदात गैंगवार और सुरक्षा चूक की गंभीर तस्वीर दिखाती है. पुलिस अब शेरू गैंग के नेटवर्क की जांच कर रही है. बिहार में अपराध पर लगाम जरूरी है.
Credit: Social Media
View More Web Stories