25 साल पहले इस एक्ट्रेस ने पूरी दुनिया में लहराया था भारत का परचम


2025/04/16 10:54:02 IST

25 साल पहले मिस यूनिवर्स का खिताब जीता

    लारा दत्ता ने आज से 25 साल पहले मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. इसके बाद उन्होंने पलट कर कभी नहीं देखा.

Credit: Social Media

बॉलीवुड में एंट्री

    इस खिताब को जीतने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली. फिल्मी दुनिया में उन्होंने शानदार एक्टिंग से सबको दीवाना बना लिया.

Credit: Social Media

1994 में सुष्मिता सेन

    लारा दत्ता से पहले 1994 में सुष्मिता सेन ने भारत के लिए पहला मिस यूनिवर्स टाइटल जीता था. हालांकि लारा ने अब फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली है.

Credit: Social Media

22 साल की उम्र

    जब लारा इस खिताब को जीतीं तब उनकी उम्र महज 22 साल थी. जब उन्हें इस ताज पहनाया गय तब उस वो गुलाबी रंग के गाउन में थी.

Credit: Social Media

पिंक कलर के शिमरी गाउन

    पेजेंट के फाइनल राउंड के लिए लारा पिंक कलर के शिमरी गाउन को पहनकर तैयार हुई थीं. जिसमें उनकी परफेक्ट बॉडी फ्लॉन्ट हो रही थी.

Credit: Social Media

सेम आउटफिट में भारत पहुंचीं

    इसी आउटफिट को पहनकर वह भारत आईं, जहां जोर-शोर से भीड़ के बीच उनका स्वागत किया गया।. लोगों उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हो रहे थे.

Credit: Social Media

सर पर ताज

    लारा का खूबसूरत ताज तो उनके लुक में चार चांद लगा ही रहा है, लेकिन इसे स्टाइल करने का उनका तरीका भी काफी शानदार था.

Credit: Social Media

47 साल की लारा

    उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स भी स्टाइल किया था जो उनके लुक और निखार रहा था. आज 47 साल की लारा उतनी ही प्यारी और खूबसूरती दिखती हैं

Credit: Social Media

View More Web Stories