इंडियन आइडल से स्टारडम तक अभिजीत सावंत का सफर
इंडियन आइडल का पहला सुपरस्टार
अभिजीत सावंत, जिन्होंने 2004 में इंडियन आइडल के पहले सीजन में अपनी मधुर आवाज से सबका दिल जीत लिया, आज 7 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में 1981 में जन्मे अभिजीत का संगीत के प्रति जुनून बचपन से ही था.
Credit: Pinterest
संगीत की दुनिया में पहला कदम
चेतना कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद अभिजीत ने संगीत को अपना करियर चुना. इंडियन आइडल में उनकी आवाज ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. शो जीतने के बाद वह हर घर में मशहूर हो गए.
Credit: Pinterest
सुपरहिट एल्बम और गाने
2005 में अभिजीत का पहला एल्बम आपका अभिजीत सावंत सुपरहिट रहा. इसके बाद आशिक बनाया आपने और जुनून जैसे गाने लोगों की जुबान पर चढ़ गए. उनका टाइटल ट्रैक जुनून आज भी फैंस को झूमने पर मजबूर करता है.
Credit: Pinterest
अभिनय में आजमाई किस्मत
संगीत के बाद अभिजीत ने फिल्मों में कदम रखा. 2009 में लॉटरी से डेब्यू किया, लेकिन अभिनय में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली. नच बलिए 4 में पत्नी शिल्पा के साथ हिस्सा लिया, पर वहां भी जल्दी बाहर हो गए.
Credit: Pinterest
राजनीति और संघर्ष का दौर
अभिजीत ने शिवसेना के साथ राजनीति में भी कदम रखा, लेकिन वहां सफलता नहीं मिली. करियर में ठहराव आया और काम की कमी ने उन्हें मुश्किल में डाला. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह एक शो में लाश का किरदार निभाने को भी तैयार थे.
Credit: Pinterest
हिम्मत और वापसी
हार न मानने वाले अभिजीत ने हिम्मत नहीं खोई. आज वह लाइव शोज और म्यूजिकल इवेंट्स के जरिए शानदार वापसी कर रहे हैं. उनकी आवाज का जादू आज भी बरकरार है, और सोशल मीडिया पर वह फैंस से जुड़े रहते हैं.
Credit: Pinterest
फैंस का प्यार और शुभकामनाएं
आज अभिजीत सावंत के जन्मदिन पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. उनका सफर सिखाता है कि जिंदगी में शोहरत और संघर्ष दोनों साथ चलते हैं, लेकिन हिम्मत से हर मुश्किल को पार किया जा सकता है.
Credit: Pinterest
View More Web Stories