डायलॉग से घर-घर में मशहूर हुए अच्युत पोतदार की अनकही कहानी
एक युग का अंत
बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अच्युत पोतदार अब हमारे बीच नहीं रहे. 91 वर्ष की आयु में उन्होंने ठाणे के जुपिटर अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन ने फिल्म जगत में शोक की लहर पैदा कर दी है.
Credit: Social Media
'3 इडियट्स' से मिली पहचान
आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 3 इडियट्स में मशीन क्लास प्रोफेसर की भूमिका निभाकर अच्युत पोतदार ने दर्शकों का दिल जीता. उनका डायलॉग क्या बात है आज भी सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए गूंजता है.
Credit: Social Media
एक बहुमुखी कलाकार
अच्युत पोतदार ने लगे रहो मुन्ना भाई, परिणीता, दामिनी, रंगीला, और वास्तव: द रियलिटी जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू बिखेरा. इसके अलावा, उन्होंने कई टेलीविजन धारावाहिकों में भी दमदार भूमिकाएं निभाईं.
Credit: Social Media
देर से शुरू, फिर भी चमके
क्या आप जानते हैं? अच्युत पोतदार ने 44 साल की उम्र में बिना किसी अभिनय प्रशिक्षण के फिल्मों में कदम रखा. इससे पहले उन्होंने इंडियन ऑयल में 25 साल तक नौकरी की और 1992 में रिटायर हुए.
Credit: Social Media
सेना से सिनेमा तक
स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अच्युत ने मध्य प्रदेश के रीवा में प्रोफेसर के रूप में काम किया. इसके बाद भारतीय सेना में भर्ती होने से पहले उन्होंने कई क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाई.
Credit: Social Media
श्रद्धांजलि में डूबा फिल्म जगत
स्टार पर्व के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने उनकी सादगी और अभिनय को याद करते हुए लिखा, हर भूमिका में उनकी मुस्कान और ईमानदारी हमेशा याद रहेगी. सोशल मीडिया पर फैंस और मराठी टीवी चैनल उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
Credit: Social Media
यादों में जिंदा रहेंगे
अच्युत पोतदार भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी सादगी, मुस्कान और बेहतरीन अभिनय हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेगा. उनके योगदान को सलाम!
Credit: Social Media
View More Web Stories