आर्यन खान की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' ने मचाई धूम, ग्लोबल चार्ट में छाया


2025/09/24 15:00:20 IST

धमाकेदार डेब्यू

    आर्यन खान ने अपनी पहली वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड से तहलका मचा दिया है. 18 सितंबर को रिलीज हुई यह सात एपिसोड की सैटायरिकल ड्रामा सीरीज ने नेटफ्लिक्स के नॉन-इंग्लिश शोज में चौथा स्थान हासिल किया.

Credit: Social Media

ग्लोबल स्तर पर हिट

    महज एक हफ्ते में 2.8 मिलियन व्यूज के साथ यह सीरीज दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बनी. बॉलीवुड की चकाचौंध और इसके पीछे की सच्चाई को बेबाकी से दिखाती यह सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

Credit: Social Media

टॉप पर कोरियन सीरीज

    नेटफ्लिक्स के टॉप 10 में कोरियन फंतासी ड्रामा बॉन एपेटिट, योर मेजेस्टी 6.5 मिलियन व्यूज के साथ पहले स्थान पर काबिज है. लेकिन आर्यन की सीरीज ने तेजी से अपनी जगह बनाई.

Credit: Social Media

स्पेनिश शोज को पछाड़ा

    स्पेनिश थ्रिलर बिलियनेयर्स बंकर 3.7 मिलियन व्यूज के साथ दूसरे और द डेड गर्ल्स 3.1 मिलियन व्यूज के साथ तीसरे स्थान पर हैं. फिर भी, बैड्स ऑफ बॉलीवुड ने इनका लोहा मनवाया.

Credit: Social Media

सितारों की चमक

    लक्ष्य लालवानी, आन्या सिंह, बॉबी देओल, राघव जुयाल, मोना सिंह और मनोज पहवा की शानदार एक्टिंग के साथ शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और करण जोहर के कैमियो ने सीरीज को और खास बनाया.

Credit: Social Media

सैटायर का जादू

    बॉलीवुड में नेपोटिज्म, ड्रग्स और पाखंड पर तीखा व्यंग्य करती यह सीरीज रॉटन टोमेटोज पर 86% पॉजिटिव रिव्यूज के साथ दर्शकों को हंसी और सोच दोनों दे रही है.

Credit: Social Media

देश-विदेश में प्यार

    भारत के साथ-साथ बांग्लादेश, पाकिस्तान, यूएई और मॉरीशस में टॉप पर रहने वाली इस सीरीज ने साबित किया कि आर्यन खान का विजन वैश्विक स्तर पर कमाल कर सकता है.

Credit: Social Media

नया दौर, नई सोच

    बैड्स ऑफ बॉलीवुड न सिर्फ मनोरंजन करती है, बल्कि बॉलीवुड के नए युग की शुरुआत भी दर्शाती है, जहां युवा निर्देशक साहसी कहानियों से बदलाव ला रहे हैं.

Credit: Social Media

View More Web Stories