‘सैयारा’ से पहले मोहित सूरी की इन फिल्मों ने जीता दिल
प्यार और संगीत का जादूगर
मोहित सूरी बॉलीवुड के उन डायरेक्टर्स में से हैं, जो प्यार, दर्द और संगीत को स्क्रीन पर जादू की तरह पेश करते हैं. उनकी हर फिल्म दर्शकों को भावुक कर देती है. ‘सैयारा’ से पहले उनकी इन फिल्मों ने मचाया था धमाल.
Credit: Social Media
‘आशिकी 2’: रोमांस का नया दौर
2013 में रिलीज ‘आशिकी 2’ ने मोहित सूरी को स्टार बना दिया. आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी ने दिल जीता. ‘तुम ही हो’ गाना आज भी हर प्रेमी की जुबान पर है. इस फिल्म ने रोमांटिक सिनेमा को नया आयाम दिया.
Credit: Social Media
‘मर्डर 2’: सस्पेंस की धमक
2011 में आई ‘मर्डर 2’ में इमरान हाशमी और जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी थी. मोहित ने थ्रिलर और बोल्ड रोमांस का शानदार तड़का लगाया. ‘हाले-दिल’ गाना हिट रहा. यह फिल्म सस्पेंस प्रेमियों के लिए खास थी.
Credit: Social Media
‘हाफ गर्लफ्रेंड’: युवा दिलों की धड़कन
2017 में रिलीज ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर ने अधूरी प्रेम कहानी को जीवंत किया. ‘बारिश’ और ‘फिर भी तुमको चाहूंगा’ जैसे गाने सुपरहिट रहे. मोहित ने युवा प्यार को संवेदनशीलता से दिखाया.
Credit: Social Media
‘हमारी अधूरी कहानी’: अधूरी प्रेम कहानी
2015 की ‘हमारी अधूरी कहानी’ में विद्या बालन और इमरान हाशमी ने दिलकश अभिनय किया. यह प्यार और बलिदान की भावुक कहानी थी. गाना ‘हमारी अधूरी कहानी’ ने दर्शकों को रुलाया. मोहित का इमोशनल टच इस फिल्म की जान था.
Credit: Social Media
‘एक विलेन’: थ्रिल और प्यार का मिश्रण
‘एक विलेन’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री लाजवाब थी. गाना ‘गलियां’ और ‘हमदर्द’ ने फैंस को दीवाना बनाया. मोहित ने थ्रिलर और रोमांस को बखूबी मिलाया. यह फिल्म 2014 की ब्लॉकबस्टर रही.
Credit: Social Media
मोहित का अनोखा अंदाज
मोहित सूरी की फिल्में संगीत, भावनाओं और कहानी का अनोखा मेल हैं. हर फिल्म में वे दर्शकों को रुलाते और हंसाते हैं. उनकी कहानियां दिल को छूती हैं. ‘सैयारा’ से भी फैंस को ऐसी ही उम्मीद है.
Credit: Social Media
View More Web Stories