टीवी के ये डरावने शो देखने से पहले पास में रख लें हनुमान चालीसा


2025/07/03 16:25:05 IST

हॉरर की दुनिया में कदम

    रात को सोने से पहले हॉरर शो देखने का मन है? सावधान! ये सात भारतीय हॉरर टीवी शो इतने डरावने हैं कि आपको हनुमान चालीसा जपने की नौबत आ सकती है. भूतिया कहानियों और रोंगटे खड़े करने वाले दृश्यों के साथ ये शो दर्शकों को डराते और बांधे रखते हैं. आइए, इन डरावने सीरियल्स पर नजर डालें.

Credit: Social Media

आहाट: डर का पर्याय

    सोनी टीवी का आहाट 90 के दशक का सबसे डरावना शो था. इसकी भूतिया कहानियां बच्चों और बड़ों को डर से कांपने पर मजबूर करती थीं. आज भी इसकी कहानियां सिहरन पैदा करती हैं.

Credit: Social Media

लाल इश्क: प्यार में डर का तड़का

    एंड टीवी का लाल इश्क प्रेम और हॉरर का अनोखा मिश्रण था. इसकी रहस्यमयी कहानियां दर्शकों को बांधे रखती थीं. हर एपिसोड में डर और रोमांस का तड़का लाजवाब था.

Credit: Social Media

दायान: चुड़ैल का खौफ

    दायान में टीना दत्ता ने एक चुड़ैल की भूमिका निभाकर दर्शकों को डराया. इस शो का जादुई और डरावना अंदाज टीवी पर तहलका मचा गया. यह शो रहस्य प्रेमियों के लिए खास था.

Credit: Social Media

कयामत की रात: रातों का डर

    कयामत की रात में विवेक दहिया और करिश्मा तन्ना की जोड़ी ने सुपरनैचुरल थ्रिलर से दर्शकों की नींद उड़ा दी. इसका डरावना कथानक हर रात को भयानक बना देता था.

Credit: Social Media

फियर फाइल्स: सच्चाई का डर

    जी टीवी का फियर फाइल्स वास्तविक भूतिया घटनाओं पर आधारित था. इसकी कहानियां इतनी डरावनी थीं कि दर्शक डर के साये में जीने को मजबूर हो गए. यह शो सच्चाई और डर का मेल था.

Credit: Social Media

श्श्श... कोई है: बचपन का खौफ

    श्श्श... कोई है ने अपने रहस्यमयी किरदारों और डरावने कथानकों से हर बच्चे के मन में खौफ पैदा किया. यह शो 90 के दशक के बच्चों की यादों का हिस्सा है.

Credit: Social Media

डर: भूतों का आलम

    सोनी टीवी का डर अपने अनोखे हॉरर कॉन्सेप्ट के लिए मशहूर था. इसके डरावने दृश्य और कहानियां रात में सपनों को भयानक बना देती थीं. यह शो हॉरर प्रेमियों का फेवरेट था.

Credit: Social Media

View More Web Stories