बिग बॉस 19 की सनसनी अशनूर कौर, कम उम्र में मचाया तहलका
धमाकेदार एंट्री के साथ चुराया दिल
बिग बॉस सीजन 19 सोमवार से शुरू हो चुका है. जिसमें सबसे पहले एंट्री 21 साल की अशनूर कौर की. अशनूर बिग बॉस 19 में कदम रखते ही तहलका मचा दिया है. उनकी अदाएं और स्टाइलिश अंदाज़ बॉलीवुड की टॉप हसीनाओं को भी मात देता है.
Credit: Social Media
बचपन से चमकी सितारा
महज साढ़े चार साल की उम्र में अशनूर ने झांसी की रानी से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. साथ निभाना साथिया और बड़े अच्छे लगते हैं जैसे शोज़ में उनकी मासूमियत और टैलेंट ने हर किसी को उनका दीवाना बना दिया.
Credit: Social Media
पर्पल सूट में देसी ठाठ
अशनूर का पर्पल सूट वाला लुक उनके ट्रेडिशनल अवतार को बयां करता है. ये स्टाइल हर उस लड़की के लिए प्रेरणा है, जो देसी और मॉडर्न का तालमेल चाहती है.
Credit: Social Media
ब्लैक गाउन में ग्लैमर की रानी
जब अशनूर ने ब्लैक गाउन में रैंप पर जलवा बिखेरा, तो फैंस की नज़रें उनसे हट ही नहीं पाईं. उनका कॉन्फिडेंस और ग्रेस हर दिल को छू गया.
Credit: Social Media
व्हाइड शिमरी ड्रेस में अप्सरा सी खूबसूरती
व्हाइट स्ट्रैपी शिमरी ड्रेस में अशनूर किसी जादुई परी जैसी लगती हैं. उनका ये लुक हर खास मौके के लिए परफेक्ट है.
Credit: Social Media
ब्लू क्रॉप टॉप में स्टाइलिश वाइब्स
ब्लू प्रिंटेड क्रॉप टॉप, ट्राउजर और हैट के साथ अशनूर का ये लुक हर फैशन लवर के लिए गोल्स सेट करता है. उनका ये अंदाज़ यंगस्टर्स को खूब भा रहा है.
Credit: Social Media
समंदर किनारे मैरून का जादू
मैरून आउटफिट में समंदर के किनारे अशनूर की अदाएं देखते ही बनती हैं. उनका कॉन्फिडेंस और स्टाइल हर फोटो में चमकता है.
Credit: Social Media
बिग बॉस में क्या होगा अशनूर का जलवा?
अशनूर कौर का स्टाइल, टैलेंट और खूबसूरती बिग बॉस 19 में धमाल मचाने को तैयार है.
Credit: Social Media
View More Web Stories