बॉलीवुड के 'ची ची' का अनोखा रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना लगभग नामुमकिन


2025/12/21 12:40:10 IST

र्सेटाइल और मनोरंजक कलाकार

    बॉलीवुड के सबसे वर्सेटाइल और मनोरंजक कलाकारों में शुमार गोविंदा ने अपने करियर में दर्शकों को हंसाया भी और नचाया भी.

Credit: Pinterest

इंडस्ट्री के चहेते सितारे

    1980 के अंत और पूरे 1990 के दशक में वे इंडस्ट्री के चहेते सितारे बने. उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और अनोखे डांस मूव्स ने उन्हें एक अलग मुकाम दिलाया.

Credit: Pinterest

एक साथ 70 फिल्में साइन

    एक दिलचस्प किस्सा यह है कि गोविंदा ने अपने करियर के शुरुआती दौर में एक साथ 70 फिल्में साइन कर सभी को हैरान कर दिया था.

Credit: Pinterest

62 वां जन्मदिन

    उनके 62वें जन्मदिन के खास मौके पर आज हम आपको ले चलते हैं उस दौर में, जब उनके पास पाइपलाइन में दर्जनों प्रोजेक्ट्स थे.

Credit: Pinterest

'लव 86' से बॉलीवुड में कदम

    गोविंदा ने साल 1986 में फिल्म लव 86 से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में उनके साथ नीलम कोठारी और तनुजा जैसे कलाकार थे. इसके बाद इल्ज़ाम, सदा सुहागन, प्यार करके देखो जैसी फिल्मों ने उन्हें स्टार बना दिया.

Credit: Pinterest

डेट्स और शेड्यूल की समस्या

    हालांकि सभी प्रोजेक्ट्स पूरे नहीं हो सके. गोविंदा ने बताया कि कुछ 8-10 फिल्में तो खुद ही शेल्फ पर चली गईं. फिर डेट्स और शेड्यूल की समस्या की वजह से मुझे 4-5 फिल्में छोड़नी पड़ीं.

Credit: Pinterest

हर फिल्म का सब्जेक्ट बिल्कुल अलग

    उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि हर फिल्म का सब्जेक्ट बिल्कुल अलग था. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि लव 86 रोमांटिक कॉमेडी थी जिसमें डांस था.

Credit: Pinterest

बड़े पर्दे पर जल्द वापसी!

    वर्क फ्रंट की बात करें तो 62 साल के गोविंदा लंबे ब्रेक के बाद फिर से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार हैं. आखिरी बार उन्हें 2019 में रंगीला राजा में देखा गया था.

Credit: Pinterest

दुनियादारी

    जून 2025 में उन्होंने एक मजेदार रिहर्सल वीडियो शेयर कर अपनी नई फिल्म दुनियादारी की घोषणा की. फिल्म की स्टोरी के बारे में अभी कोई डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

Credit: Pinterest

View More Web Stories