बॉलीवुड के बागी फिल्ममेकर ने इन फिल्मों में मचाया तहलका
अनुराग कश्यप का जन्मदिन
अनुराग कश्यप आज 53 साल के हो गए! बॉलीवुड के इस बागी फिल्ममेकर ने अपनी अनोखी कहानियों से सिनेमा को नया रंग दिया. आइए, उनके जन्मदिन पर उनकी बेहतरीन फिल्मों और सीरीज का लुत्फ उठाएं.
Credit: Social Media
गैंग्स ऑफ वासेपुर
गैंग्स ऑफ वासेपुर कोयला माफिया की गहरी और रोमांचक कहानी है. मनोज बाजपेयी की दमदार एक्टिंग और अनुराग का शानदार निर्देशन इसे अविस्मरणीय बनाता है.
Credit: Social Media
बैड कॉप
बैड कॉप में अनुराग एक खूंखार अपराधी के किरदार में नजर आते हैं. गुलशन देवैया के साथ उनकी जोड़ी स्क्रीन पर आग लगा देती है. यह क्राइम थ्रिलर आपका दिल जीत लेगा.
Credit: Social Media
दोबारा
दोबारा एक ऐसी महिला की कहानी है जो समय के चक्र में फंसकर एक बच्चे को बचाने की कोशिश करती है. अनुराग का निर्देशन इस कहानी को जादुई बनाता है.
Credit: Social Media
मुक्काबाज
मुक्काबाज एक बॉक्सर के संघर्ष और जुनून की कहानी है. अनुराग की संवेदनशील कहानी कहने की कला इस फिल्म को खास बनाती है.
Credit: Social Media
चोक्ड
सैयामी खेर की चोक्ड एक बैंक कैशियर की जिंदगी में पैसे के रहस्यमयी प्रवाह की कहानी है. अनुराग का अनोखा टच इसे देखने लायक बनाता है.
Credit: Social Media
ब्लैक फ्राइडे
1993 के मुंबई बम धमाकों पर आधारित ब्लैक फ्राइडे अनुराग की अभिनय और निर्देशन प्रतिभा का नमूना है. यह फिल्म सच्चाई को बयां करती है.
Credit: Social Media
युद्ध
युद्ध एक व्यवसायी की कहानी है जो हंटिंगटन रोग से जूझता है. अनुराग के सह-निर्देशन वाली यह सीरीज गहरी और प्रेरणादायक है.
Credit: Social Media
अनुराग का सिनेमाई सफर
अनुराग कश्यप की फिल्में और सीरीज उनकी बेबाक कहानी कहने की शैली और साहसी दृष्टिकोण का प्रतीक हैं. उनके जन्मदिन पर इन रचनाओं के साथ उनके योगदान को सेलिब्रेट करें.
Credit: Social Media
View More Web Stories