बॉक्स ऑफिस पर 'कुली' का तूफान, साउथ सिनेमा का नया बादशाह
रजनीकांत का धमाका
रजनीकांत की फिल्म कुली ने सिनेमाघरों में आते ही तहलका मचा दिया. इस फिल्म ने उनकी सात सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़कर बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच दिया है.
Credit: Social Media
कबाली को दी मात
कबाली ने 295 करोड़ रुपये की कमाई कर दर्शकों का दिल जीता था, लेकिन कुली ने इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर साबित किया कि रजनीकांत का जादू अब भी कायम है.
Credit: Social Media
लिंगा पर भारी
2014 की लिंगा ने 152 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन कुली ने इस आंकड़े को आसानी से पार कर एक नया मुकाम हासिल किया.
Credit: Social Media
दरबार को पछाड़ा
2020 में रिलीज दरबार ने 219 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. लेकिन कुली ने इसे पीछे छोड़कर रजनीकांत की बादशाहत को और मजबूत किया.
Credit: Social Media
पे्ट्टा से आगे
पे्ट्टा ने 223 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी, लेकिन कुली ने इस रिकॉर्ड को भी तोड़कर बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाई.
Credit: Social Media
एन्थिरन की चुनौती खत्म
हिंदी में रोबोट के नाम से मशहूर एन्थिरन ने 290 करोड़ रुपये कमाए थे. कुली ने इस बड़े रिकॉर्ड को भी धराशायी कर दिया.
Credit: Social Media
वेट्टैयान को मात
2024 की वेट्टैयान ने 255.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, लेकिन कुली ने इसे आसानी से पीछे छोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया.
Credit: Social Media
रजनीकांत का बेमिसाल स्टारडम
कुली की ऐतिहासिक कमाई ने दिखा दिया कि रजनीकांत का स्टारडम आज भी उतना ही दमदार है. फैंस का प्यार और उनकी फिल्मों का जादू बरकरार है.
Credit: Social Media
साउथ सिनेमा का नया युग
कुली ने न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि साउथ सिनेमा के लिए नए मानदंड स्थापित किए. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर साउथ सिनेमा की ताकत का प्रतीक बन गई है.
Credit: Social Media
View More Web Stories