बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार से डिजिटल क्वीन बनी दीपिका पादुकोण


2025/08/05 13:38:01 IST

रिकॉर्ड तोड़ इंस्टाग्राम रील

    बॉलीवुड की चमकती हस्ती दीपिका पादुकोण हर कदम पर सुर्खियां बटोर रही हैं. हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम से लेकर रिकॉर्ड तोड़ इंस्टाग्राम रील तक, आइए जानें उनकी उपलब्धियां.

Credit: Social Media

हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम सम्मान

    जुलाई 2025 में हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने ऐलान किया कि दीपिका पादुकोण को 2026 में हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर स्टार से सम्मानित किया जाएगा. यह उपलब्धि उन्हें वैश्विक सिनेमा में और ऊँचा ले जाएगी.

Credit: Social Media

1.9 बिलियन व्यूज का रिकॉर्ड

    दीपिका की डिजिटल ताकत बेजोड़ है. उनके इंस्टाग्राम पर 80 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हाल ही में उनकी एक प्रायोजित रील ने 1.9 बिलियन व्यूज हासिल किए. यह दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली रील बन गई. 5 अगस्त 2025 तक इसे 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले.

Credit: Social Media

फैंस का उत्साह

    एक प्रॉपर्टी मार्केटिंग रील होने के बावजूद, इसकी लोकप्रियता ने सबको चौंकाया. फैंस ने कमेंट्स में उत्साह दिखाया. एक यूजर ने लिखा, “1.9 अरब व्यूज! क्वीन दीपिका!” दूसरे ने कहा, “पहली बार किसी रील को 1 अरब व्यूज मिले.”

Credit: Social Media

मातृत्व का सुख

    सितंबर 2024 में दीपिका ने बेटी दुआ को जन्म दिया. वह मातृत्व का आनंद ले रही हैं. इसके बावजूद, उनकी यह रील उनकी डिजिटल ताकत को दर्शाती है.

Credit: Social Media

सिनेमाई सफर

    दीपिका हाल ही में रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में डीसीपी शक्ति शेट्टी के किरदार में नजर आईं. इस फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार और करीना कपूर जैसे सितारे थे.

Credit: Social Media

आने वाली फिल्में

    दीपिका की अगली फिल्म ‘AA22xA6’ है, जिसमें वह अल्लू अर्जुन के साथ एटली के निर्देशन में काम करेंगी. वह ‘द इंटर्न’ में अमिताभ बच्चन के साथ कॉमेडी-ड्रामा थ्रिलर में भी दिखेंगी.

Credit: Social Media

डिजिटल दुनिया की बादशाह

    80 मिलियन फॉलोअर्स और 1.9 बिलियन व्यूज के साथ दीपिका डिजिटल जगत की सबसे प्रभावशाली भारतीय हस्ती हैं. उनकी यह रील उनकी वैश्विक लोकप्रियता का सबूत है.

Credit: Social Media

फैंस का प्यार

    कमेंट्स में फैंस ने दीपिका की तारीफों के पुल बाँधे. एक ने लिखा, “क्वीन दीपिका का कोई जवाब नहीं!” यह उनके प्रशंसकों के प्यार को दर्शाता है.

Credit: Social Media

View More Web Stories