फिटनेस आइकन दिशा पटानी के स्टाइलिश और बोल्ड अवतारों को करें बुकमार्क


2025/09/14 11:33:07 IST

रेड में रॉयल वाइब्स

    दिशा पटानी का रेड कॉर्सेट गाउन उनके स्टाइल का परफेक्ट नमूना है. डीप वी-नेक डिज़ाइन, खुले बाल और न्यूड मेकअप का जादू उन्हें किसी रॉयल डीवा की तरह पेश करता है. यह लुक पार्टीज़ में छा जाने के लिए बेस्ट है.

Credit: Social Media

पीच साड़ी का फ्यूजन ग्लैम

    पीच-कॉपर साटन साड़ी और ब्रालेट ब्लाउज में दिशा का देसी-मॉडर्न लुक दिल चुरा लेता है. वेवी हेयरस्टाइल के साथ यह फेस्टिव लुक हर खास मौके के लिए आदर्श है.

Credit: Social Media

येलो बिकिनी में समर कूल

    येलो बिकिनी और गीले बालों में दिशा बीच क्वीन बनकर उभरती हैं. उनका यह रिफ्रेशिंग और बोल्ड स्टाइल समर वेकेशन के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है.

Credit: Social Media

सिल्वर गाउन में एलिगेंट चार्म

    डीप नेक सिल्वर गाउन और न्यूड मेकअप के साथ दिशा का रिच लुक हर दिल को जीत लेता है. सिंपल जूलरी के साथ यह हाई-एंड फैशन का बेहतरीन उदाहरण है.

Credit: Social Media

गोल्डन लुक में चमक

    गोल्डन हॉल्टर टॉप और स्लिटेड स्कर्ट में दिशा का ग्लैमरस अवतार हर नज़र को अपनी ओर खींचता है. यह लुक ग्लैम इवेंट्स में सेंटर ऑफ अटेंशन बनने के लिए बना है.

Credit: Social Media

ब्लू गाउन में राजसी ठाठ

    ब्लू-सिल्वर हाई स्लिट गाउन में दिशा किसी रानी सी नज़र आती हैं. मैसी बन हेयर और रेड कार्पेट वाइब्स वाला यह लुक स्टाइल और ग्रेस का शानदार मेल है.

Credit: Social Media

ब्लैक में बिंदास अंदाज़

    हाई स्लिट ब्लैक ड्रेस में दिशा का कॉन्फिडेंस देखते ही बनता है. सिल्वर क्लच और हील्स के साथ यह लुक नाइटआउट के लिए एकदम परफेक्ट है. उनका बोल्ड स्टाइल हर किसी को इंस्पायर करता है.

Credit: Social Media

ब्लू स्ट्रैपलेस में कैजुअल ग्लैम

    स्ट्रैपलेस ब्लू गाउन में दिशा का बोल्ड और स्टाइलिश अंदाज़ कमाल का है. ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप इसे कैजुअल मगर ग्लैमरस बनाते हैं, जो हर मौके के लिए फिट है.

Credit: Social Media

View More Web Stories