नहीं रहे 32 साल के मशहूर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद


2025/11/06 08:22:42 IST

दुनिया को कहा अलविदा

    दुबई में रहने वाले प्रसिद्ध ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद अब हमारे बीच नहीं रहे. उनके परिवार ने गुरुवार सुबह इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इस दुखद खबर की जानकारी दी.

Credit: Pinterest

मौत की असली वजह

    आखिरी सोशल मीडिया अपडेट से पता चलता है कि अनुनय लास वेगास में थे, जहां उन्होंने स्पोर्ट्स कारों के साथ समय बिताया. हालांकि उनकी मौत की असली वजह सामने नहीं आई है.

Credit: IG

परिवार ने शेयर किया पोस्ट

    परिवार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा गहरा दुख व्यक्त करते हुए हम अपने प्यारे अनुनय सूद के जाने की सूचना दे रहे हैं.

Credit: IG

सोशल मीडिया पर फेमस

    अनुनय सूद इंस्टाग्राम पर 14 लाख से अधिक फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 3.8 लाख सब्सक्राइबर्स वाले लोकप्रिय क्रिएटर है.

Credit: IG

घुमने की प्रेरणा

    अपने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्रैवल फोटोज, रील्स और व्लॉग्स से लोगों को घुमने की प्रेरणा देते थे.

Credit: IG

डिजिटल स्टार्स लिस्ट

    सूद ने 2022, 2023 और 2024 में फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स लिस्ट में जगह बनाई थी.

Credit: IG

लास वेगास की झलकियां

    दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर लास वेगास की झलकियां शेयर कीं थी. उन्होंने स्पोर्ट्स कारों और ड्रीम मशीनों के साथ वीकेंड बिताया था.

Credit: IG

फैंस के बीच शोक

    अनुनय सूद के फैंस के बीच दुख का माहौल है.

Credit: IG

View More Web Stories