नॉमिनेशन की आग में फंसे पांच कंटेस्टेंट्स, रूम ऑफ फेट ने बढ़ाया ड्रामा


2025/09/03 12:37:38 IST

बिग बॉस 19 में हंगामा

    बिग बॉस 19 का दूसरा हफ्ता ड्रामे और ट्विस्ट्स से भरपूर है! नॉमिनेशन की प्रक्रिया ने घर में तूफान ला दिया है, और पांच कंटेस्टेंट्स की किस्मत अब दर्शकों के हाथ में है. आइए जानते हैं, कौन हैं ये पांच चेहरे और क्या है इस हफ्ते का ट्विस्ट!

Credit: Social Media

मृदुल तिवारी पर तंज

    यूट्यूबर मृदुल तिवारी, जो अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं, इस बार नॉमिनेशन की चपेट में हैं. कुणिका और तान्या ने उन्हें बिन पेंदी का लोटा कहकर निशाना साधा. क्या मृदुल का गेम अब खत्म होगा?

Credit: Social Media

कुणिका की कैप्टेंसी गई, अब नॉमिनेशन का खतरा

    वेटरन एक्ट्रेस कुणिका सदानंद, जो घर की पहली कैप्टन थीं, अब नॉमिनेशन के जाल में फंस गई हैं. कैप्टेंसी खोने के बाद क्या कुणिका बचा पाएंगी अपनी जगह?

Credit: Social Media

अमाल मलिक की मधुर दुनिया में सन्नाटा

    म्यूजिक मास्टर अमाल मलिक, जिनकी धुनों का हर कोई दीवाना है, को अशनूर कौर और नगमा मिर्जाकर ने नॉमिनेट किया. क्या अमाल का म्यूजिक इस बार उन्हें बचा पाएगा?

Credit: Social Media

अवेज दरबार का सोशल मीडिया जादू फीका?

    सोशल मीडिया स्टार अवेज दरबार को अमाल मलिक और जीशान कादरी ने नॉमिनेट कर दिया. क्या अवेज का चार्म दर्शकों को बचा पाएगा, या होगा उनका गेम खत्म?

Credit: Social Media

तान्या मित्तल पर भारी पड़ा नॉमिनेशन

    सोशल मीडिया सेंसेशन तान्या मित्तल को गौरव खन्ना और बसीर अली ने नॉमिनेट किया. क्या तान्या की चमक इस हफ्ते फीकी पड़ जाएगी?

Credit: Social Media

रूम ऑफ फेट का रणनीतिक ट्विस्ट

    बिग बॉस ने पेश किया रूम ऑफ फेट टास्क, जिसने घरवालों के बीच रणनीतिक वोटिंग का तूफान ला दिया. इस टास्क ने दोस्तों को दुश्मन बना दिया और ड्रामे को नई ऊंचाई दी!

Credit: Social Media

सलमान खान का वैकेंड का वार

    पहले वैकेंड का वार में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स की रणनीतियों पर जमकर लताड़ लगाई. अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस हफ्ते कौन होगा बिग बॉस के घर से बेघर.

Credit: Social Media

View More Web Stories