पराग त्यागी नहीं हरमीत सिंह थे शेफाली जरीवाला के पहला प्यार
शेफाली जरीवाला का निधन
‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी अचानक मौत ने प्रशंसकों और बॉलीवुड को झकझोर दिया. शेफाली की जिंदगी जितनी रंगीन थी, उतनी ही प्रेरणादायक भी.
Credit: Social Media
पहली शादी और चुनौतियां
शेफाली ने 2004 में संगीतकार हरमीत सिंह से शादी की थी, जो मीत ब्रदर्स का हिस्सा हैं. लेकिन यह रिश्ता 2009 में टूट गया. शेफाली ने हरमीत पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए. टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि हर हिंसा शारीरिक नहीं होती. मानसिक हिंसा भी उतनी ही दर्दनाक है.
Credit: Social Media
वित्तीय स्वतंत्रता की ताकत
शेफाली ने बताया कि उनकी वित्तीय स्वतंत्रता और परवरिश ने उन्हें मुश्किल रिश्ते से बाहर निकलने की हिम्मत दी. ‘कांटा लगा’ की सफलता के बाद उनकी मुलाकात हरमीत से हुई थी. दोनों ने “प्यार हमें किस मोड पे ले आया” जैसे म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया.
Credit: Social Media
पराग त्यागी से मुलाकात
तलाक के बाद शेफाली की जिंदगी में अभिनेता पराग त्यागी आए. एक कॉमन फ्रेंड की डिनर पार्टी में उनकी मुलाकात हुई. शेफाली ने बताया, “हमारी पहली मुलाकात एक अरेंज डेट थी. हम तुरंत एक-दूसरे के करीब आ गए.”
Credit: Social Media
पराग के साथ नया अध्याय
शेफाली और पराग ने कई साल डेट किया. 2012 में नच बलिए के सेट पर पराग ने शेफाली को प्रपोज किया. 2014 में दोनों ने कोर्ट मैरिज की. पराग ‘पवित्र रिश्ता’ और ‘जोधा अकबर’ जैसे सीरियल्स के लिए मशहूर हैं.
Credit: Social Media
सोशल मीडिया पर पोस्ट
हालांकि सेफाली के निधन के बाद उनके एक्स हस्बेंड हरमीत सिंह ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया.
Credit: Social Media
पुराने पलों को किया याद
हरमित ने सेफाली के साथ बिताए लमहों को याद करते हुए उसे बेहद ही खास बताया. इसके साथ उन्होंने सेफाली के लास्ट राइट्स पर ना पहुंच पाने के पिछे की वजह भी बताई.
Credit: Social Media
शोक में डूबा बॉलीवुड
शेफाली की अचानक मौत से प्रशंसक और सहकलाकार सदमे में हैं. उनकी जिंदगी की सादगी और साहस हमेशा याद किया जाएगा.
Credit: Social Media
View More Web Stories