दांत दर्द से तुरंत राहत पाने के घरेलू नुस्खे
नमक के पानी का जादू
दांत दर्द में नमक का पानी रामबाण है. एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच नमक मिलाएं और कुल्ला करें. यह सूजन कम करता है. ध्यान दें, इसे थूक दें, न पिएं.
Credit: Social Media
ठंडी सिकाई से राहत
गाल के उस हिस्से पर 15-20 मिनट तक ठंडी सिकाई करें, जहां दर्द हो. यह दर्द और सूजन को कम करने में मददगार है.
Credit: Social Media
लौंग का तेल है असरदार
लौंग के तेल में दर्द निवारक गुण होते हैं. रुई पर थोड़ा लौंग का तेल लें और दर्द वाले दांत पर लगाएं. मसूड़ों पर लगाने से बचें, वरना जलन हो सकती है.
Credit: Social Media
पुदीने का टी बैग
पुदीने का टी बैग गर्म पानी में भिगोकर ठंडा करें. फिर इसे दर्द वाली जगह पर रखें. यह सुन्न करके आराम देता है.
Credit: Social Media
लहसुन का प्राकृतिक उपचार
लहसुन की कली को नमक के साथ पीसकर पेस्ट बनाएं और दर्द वाले दांत पर लगाएं. आप चाहें तो लहसुन की कली चबा भी सकते हैं.
Credit: Social Media
अदरक का पेस्ट देगा आराम
अदरक को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे दर्द वाली जगह पर लगाएं. यह सूजन और दर्द को कम करने में कारगर है.
Credit: Social Media
हल्दी का चमत्कार
हल्दी पाउडर और पानी से पेस्ट तैयार करें. इसे प्रभावित जगह पर लगाएं. हल्दी के सूजन-रोधी गुण दर्द से राहत दिलाते हैं.
Credit: Social Media
हाइड्रोजन पेरोक्साइड का कुल्ला
3% हाइड्रोजन पेरोक्साइड को पानी के साथ मिलाकर कुल्ला करें. यह बैक्टीरिया को मारता है और दर्द कम करता है. इसे निगलें नहीं.
Credit: Social Media
अमरूद के पत्तों का कमाल
ताजे अमरूद के पत्ते चबाएं या इनका पेस्ट बनाकर दर्द वाली जगह पर लगाएं. इसके सूजन-रोधी गुण दांत दर्द को कम करते हैं.
Credit: Social Media
View More Web Stories