बॉलीवुड के 'ही-मैन' को कैसे हुआ था हेमा मालिनी से प्यार?


2025/11/11 09:48:07 IST

अस्पताल में भर्ती

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र खराब तबीयत की वजह से मुंबई के अस्पताल में भर्ती है. उनकी हालत थोड़ी नाजुक बताई जा रही है.

Credit: Pinterest

चमकदार उपलब्धियां

    धर्मेंद्र के चमकदार उपलब्धियों के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी भी हमेशा चर्चा में रही है. खासकर हेमा मालिनी के साथ उनकी लव स्टोरी, जो उस समय सुर्खियां बटोरती रही है.

Credit: Pinterest

हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल

    हेमा मालिनी ने अपनी आत्मकथा हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में अपनी पहली मीटिंग का जिक्र किया. एक फिल्म प्रीमियर पर स्टेज की ओर जाते वक्त हेमा बेहद शर्मीली थीं. राज कपूर के साथ उनकी फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई थी.

Credit: Pinterest

ड्रीम गर्ल

    पहली मुलाकात के वक्त धर्मेंद्र, शशि कपूर से पंजाबी में कह रहे हैं, कुड़ी बड़ी बदली है. हेमा ने इसे नजरअंदाज कर दिया, लेकिन जल्द ही धर्मेंद्र ने उन्हें राज कपूर की ड्रीम गर्ल कहकर इंट्रोड्यूस किया.

Credit: Pinterest

धर्मेंद्र के साथ स्टेज

    शशि और धर्मेंद्र के साथ स्टेज शेयर करना हेमा के लिए रोमांचक और नर्वस करने वाला पल था! लेकिन यहीं से इनकी प्रेम कहानी शुरू हुई. पहले से शादीशुदा होने के बाद भी धर्मेंद्रो को हेमा से प्यार हो गया.

Credit: Pinterest

एवरग्रीन रोमांटिक जोड़ी

    धर्मेंद्र-हेमा की जोड़ी बॉलीवुड की एवरग्रीन रोमांटिक जोड़ियों में शुमार है. दोनों ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम किया, जहां ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ऑफ-स्क्रीन रिश्ते में बदल गई.

Credit: Pinterest

कई फिल्मों में साथ काम

    दोनों ने शोले, सीता और गीता, नसीब, अलीबाबा और 40 चोर, अंधा कानून, छोटी सी बात, राजा जानी, सम्राट, ड्रीम गर्ल, पत्थर और पायल और तुम हसीं मैं जवां जैसी फिल्मों में साथ काम किया.

Credit: Pinterest

View More Web Stories