तेजस्वी के जीवन में कैसे हुई करण की एंट्री, जानें उनके प्यार का किस्सा
32 साल की तेजस्वी प्रकाश
अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश आज 32 साल की हो गईं. उन्होंने स्वरागिनी, पहरेदार पिया की और नागिन 6 जैसे धारावाहिकों में शानदार अभिनय से लाखों दिल जीते.
Credit: Social Media
मराठी सिनेमा से एंट्री
तेजस्वी ने छोटे पर्दे के साथ-साथ मराठी सिनेमा में भी अपनी प्रतिभा दिखाई. उनके 32वें जन्मदिन पर आइए जानें उनकी शानदार यात्रा और करण कुंद्रा के साथ उनकी खूबसूरत प्रेम कहानी.
Credit: Social Media
अभिनय करियर की शुरुआत
तेजस्वी ने 2012 में थ्रिलर शो 2612 से अपने करियर की शुरुआत की. इसमें उन्होंने रश्मि भार्गव का किरदार निभाया. लेकिन स्वरागिनी-जोड़े रिश्तों के सुर में उनकी भूमिका ने उन्हें घर-घर में मशहूर किया.
Credit: Social Media
कई शो में किया काम
इसके बाद पहरेदार पिया की, रिश्ता लिखेंगे हम नया और कर्ण संगिनी जैसे शो में उन्होंने अपनी अभिनय क्षमता साबित की.
Credit: Social Media
रियलिटी शो में धमाल
तेजस्वी ने फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 10 में हिस्सा लिया. आंख में चोट के कारण उन्हें शो छोड़ना पड़ा, फिर भी वह छठे स्थान पर रहीं. 2021 में बिग बॉस 15 में उन्होंने हिस्सा लिया और विजेता बनकर उभरीं. इस जीत ने उन्हें और भी लोकप्रिय बना दिया.
Credit: Social Media
नागिन 6 में मिली शोहरत
एकता कपूर के शो नागिन 6 में तेजस्वी ने प्रथा गुजराल की भूमिका निभाई. इस किरदार ने उन्हें हिंदी टेलीविजन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में शामिल कर दिया. उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा.
Credit: Social Media
मराठी सिनेमा में कदम
2022 में तेजस्वी ने मराठी फिल्म मन कस्तूरी रे से सिनेमाई दुनिया में कदम रखा. इसके बाद 2023 में स्कूल कॉलेज अनी लाइफ में वह मुख्य भूमिका में नजर आईं. दोनों फिल्मों में उनके अभिनय की तारीफ हुई.
Credit: Social Media
करण कुंद्रा के साथ प्रेम कहानी
बिग बॉस 15 में तेजस्वी को न केवल जीत मिली, बल्कि प्यार भी मिला. अभिनेता करण कुंद्रा के साथ उनकी लव स्टोरी शो के दौरान शुरू हुई. तीन हफ्तों में ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. आज यह जोड़ा इंस्टाग्राम पर प्यार भरी तस्वीरें साझा करता रहता है. फैंस उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद करते हैं.
Credit: Social Media
पुरस्कार और लोकप्रियता
तेजस्वी ने अपने अभिनय के लिए कई पुरस्कार जीते. उनकी मेहनत और प्रतिभा ने उन्हें टेलीविजन जगत की चमकती सितारा बना दिया. फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Credit: Social Media
View More Web Stories