सुशांत सिंह की मौत के बाद कैसे बदल गई रिया और शोविक की जिंदगी


2025/06/08 15:56:18 IST

अभिनय करियर ठप

    सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक की जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया. रिया का अभिनय करियर ठप हो गया, तो शोविक का एमबीए का सपना भी चकनाचूर हो गया.

Credit: Social Media

जेल और जांच का दंश

    सुशांत की आत्महत्या की जांच में रिया और शोविक को जेल का सामना करना पड़ा. रिया ने बताया कि इस दौर ने उनके करियर को तबाह कर दिया. शोविक की जिंदगी भी पूरी तरह ठहर गई.

Credit: Social Media

शोविक के सपनों पर संकट

    शोविक ने CAT में 96% अंक हासिल किए, लेकिन गिरफ्तारी ने उनकी एमबीए की पढ़ाई को अधूरा छोड़ दिया. मीडिया की सुर्खियों ने उन्हें कॉर्पोरेट नौकरी से भी दूर कर दिया.

Credit: Social Media

नई राह की तलाश

    मुश्किलों में घिरे रिया और शोविक को जिंदगी की दिशा समझ नहीं आ रही थी. तभी दोनों ने मिलकर एक नया कदम उठाया और कपड़ों का ब्रांड ‘चैप्टर 2 ड्रिप’ शुरू किया.

Credit: Social Media

रिया की धमाकेदार वापसी

    सुशांत मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद रिया ने हिम्मत नहीं हारी. वह ‘रोडीज़’ में दिखीं और हाल ही में एक पॉडकास्ट शुरू किया, जिसमें आमिर खान, सुष्मिता सेन जैसे सितारों ने शिरकत की.

Credit: Social Media

शोविक का नया जोश

    रिया ने जहां सुर्खियां बटोरीं, वहीं शोविक ने चुप्पी साधकर अपने ब्रांड ‘चैप्टर 2 ड्रिप’ पर फोकस किया. वह अब अपनी मेहनत से नई पहचान बना रहे हैं.

Credit: Social Media

हीलिंग की प्रक्रिया

    रिया ने बताया कि वह और शोविक दोनों ने इस मुश्किल दौर में अपनी हीलिंग प्रक्रिया को अपनाया. हार न मानकर उन्होंने जिंदगी को नई दिशा दी.

Credit: Social Media

‘चैप्टर 2 ड्रिप’ की उड़ान

    ‘चैप्टर 2 ड्रिप’ रिया और शोविक के हौसले की कहानी है. इस ब्रांड ने उनकी जिंदगी को नया मकसद दिया और उनकी मेहनत को नई पहचान.

Credit: Social Media

प्रेरणा की मिसाल

    रिया और शोविक की कहानी सिखाती है कि कितनी भी मुश्किलें आएं, हिम्मत और मेहनत से नई शुरुआत हमेशा संभव है. उनकी वापसी हर किसी के लिए प्रेरणा है.

Credit: Social Media

View More Web Stories