मैं इम्प्योर हूं, मेरे अंदर वासना भरी हुई है, रेखा ने बताएं जिन्दगी के कई राज
अभिनेत्री रेखा
अभिनेत्री रेखा ने अपने जीवन के बारे में कई ऐसे राज बताएं, जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे.
Credit: google
ड्रग्स और शराब
बता दें कि रेखा सिमी ग्रेवाल के शो में मौजूद थीं, इस दौरान उन्होंने बताया था कि वह ड्रग्स और शराब दोनों ले रखी हैं.
Credit: Google
मैं बहुत इम्प्योर
इसके अलावा रेखा ने कहा था कि मैं बहुत इम्प्योर कहने का मलतब है कि मैं अशुद्ध हूं.
Credit: google
दोबारा शादी पर जवाब
सिमी ग्रेवाल ने सवाल किया कि क्या वह दोबारा शादी करना पसंद करेंगी तो रेखा ने जवाब दिया कि आदमी या औरत से.
Credit: google
शादी औरत से क्यों नहीं
रेखा आगे कहती हैं कि क्या शादी केवल मर्द से की जा सकती है औरत से नहीं, इस जवाब को सुनकर हर कोई हैरान रह गया.
Credit: google
मेरा विवाह हो चुका है
इसके बाद रेखा कहती हैं कि मैंने शादी की है खुद से, अपने काम से, प्रियजनों से मेरा विवाह हो चुका है.
Credit: google
शादी और हनीमून
जानकारी दें कि बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा की शादी बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से हुई थी, दोनों साथ में लंदन हनीमून पर गए थें.
Credit: google
पति ने किया सुसाइड
रेखा के पति मुकेश अग्रवाल ने शादी के कुछ महीनों बाद ही सुसाइड कर लिया था, जिसके बाद रेखा ने दोबारा
शादी नहीं की.
Credit: google
View More Web Stories