काजोल के साथ रिलीज होगी इब्राहिम अली खान की दूसरी फिल्म
‘सरजमीन’ का धमाकेदार ऐलान
काजोल एक बार फिर दमदार किरदार में नजर आएंगी. उनकी नई फिल्म ‘सरजमीन’ एक देशभक्ति थ्रिलर है. इस ओटीटी फिल्म में काजोल के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान हैं. सोमवार को निर्माताओं ने एक शानदार घोषणा वीडियो जारी किया. यह फिल्म 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
Credit: Social Media
काजोल की चिंतित पत्नी की भूमिका
घोषणा वीडियो में काजोल एक चिंतित पत्नी के किरदार में दिखीं. उनका पति एक खतरनाक मिशन पर है. काजोल का इमोशनल अंदाज दर्शकों को बांधने वाला है. हाल ही में उनकी फिल्म ‘मां’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. अब ‘सरजमीन’ में वह फिर से अपनी एक्टिंग का जादू दिखाएंगी.
Credit: Social Media
पृथ्वीराज का साहसी लुक
पृथ्वीराज सुकुमारन वीडियो में सेना की वर्दी में नजर आए. वह कश्मीर की घाटियों में आतंकवाद से लड़ते दिख रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. पृथ्वीराज का यह साहसी किरदार फैंस को उत्साहित कर रहा है.
Credit: Social Media
इब्राहिम का जंगली अवतार
सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान इस फिल्म में आतंकवादी की भूमिका में हैं. वीडियो के अंत में उनका जंगली लुक दर्शकों को चौंका देता है. ‘नादानियां’ में प्रेमी की भूमिका के बाद, यह उनकी दूसरी ओटीटी फिल्म है. इब्राहिम ने अभी तक थिएटर में डेब्यू नहीं किया.
Credit: Social Media
करण जौहर का खास कैप्शन
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा, “सरजमीन की सलामती से बढ़कर कुछ नहीं.” यह कैप्शन फिल्म की देशभक्ति थीम को दर्शाता है. धर्मा प्रोडक्शंस की यह फिल्म दर्शकों के लिए खास होने वाली है.
Credit: Social Media
कायोज ईरानी का निर्देशन
फिल्म का निर्देशन बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी ने किया है. इससे पहले उन्होंने ‘अजीब दास्तां’ का निर्देशन किया था. कहानी और पटकथा सौमिल शुक्ला और अरुण सिंह ने लिखी है. फिल्म का निर्माण करण जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता, अदार पूनावाला और स्टार स्टूडियो ने किया.
Credit: Social Media
क्या है ‘सरजमीन’ की कहानी?
‘सरजमीन’ एक देशभक्ति थ्रिलर है. यह कश्मीर की पृष्ठभूमि में आतंकवाद और साहस की कहानी बयान करती है. काजोल, पृथ्वीराज और इब्राहिम के किरदार इस कहानी को और रोमांचक बनाते हैं.
Credit: Social Media
25 जुलाई को रिलीज
‘सरजमीन’ 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. यह फिल्म दर्शकों को देशभक्ति और रोमांच का अनोखा अनुभव देगी. काजोल और इब्राहिम के फैंस को इस रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.
Credit: Social Media
दमदार सितारों का संगम
काजोल, पृथ्वीराज और इब्राहिम की तिकड़ी ‘सरजमीन’ को खास बनाती है. यह फिल्म न सिर्फ मनोरंजन करेगी, बल्कि देशभक्ति का जज्बा भी जगाएगी. तैयार हो जाइए इस थ्रिलर के लिए!
Credit: Social Media
View More Web Stories