Miss World 2025 कंपटीशन में भारत को नंदिनी गुप्ता से बड़ी उम्मीदें


2025/05/29 16:42:38 IST

हैदराबाद में चमकेगा मिस वर्ल्ड का मंच

    31 मई को हैदराबाद में मिस वर्ल्ड 2025 का शानदार फिनाले होगा. इस रात दुनिया की नई विश्व सुंदरी का ताज पहनाया जाएगा. यह आयोजन सुंदरता, बुद्धिमता और सामाजिक प्रभाव का अनूठा संगम होगा.

Credit: Social Media

रात का शानदार समारोह

    मिस वर्ल्ड संगठन की सीईओ जूलिया मोर्ले ने बताया कि समारोह रात 10 बजे शुरू होगा. रात 1 बजे विजेता की घोषणा के साथ यह रोमांचक कार्यक्रम खत्म होगा. यह रात दर्शकों के लिए यादगार होगी.

Credit: Social Media

विजेता को मिलेगा शाही इनाम

    मिस वर्ल्ड 2025 को 3 करोड़ रुपये का बेशकीमती ताज और 1.15 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा. इसके साथ ही विजेता को मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट भी दिया जाएगा. यह इनाम उनकी मेहनत का सम्मान होगा.

Credit: Social Media

ताज की अनूठी चमक

    विजेता को मिलने वाला ताज व्हाइट गोल्ड से बना है. इसे 1770 हीरों से सजाया गया है. विजेता अगले साल इस ताज को नई मिस वर्ल्ड को सौंपेगी. यह ताज सुंदरता और सम्मान का प्रतीक है.

Credit: Social Media

दुनिया की सैर का मौका

    मिस वर्ल्ड 2025 को विश्व भ्रमण का अवसर मिलेगा. वह कई वैश्विक प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लेगी. यह यात्रा उन्हें सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करेगी और वैश्विक मंच पर उनकी पहचान बनाएगी.

Credit: Social Media

इतिहास में दर्ज होगा नाम

    मिस वर्ल्ड बनना सिर्फ सुंदरता का ताज नहीं, बल्कि वैश्विक पहचान है. विजेता का नाम इतिहास में अमर हो जाता है. यह उपलब्धि हर प्रतियोगी का सपना होती है.

Credit: Social Media

भारत की उम्मीद: नंदिनी गुप्ता

    भारत की नंदिनी गुप्ता इस प्रतियोगिता में देश का गौरव बढ़ा रही हैं. उनकी खूबसूरती और आत्मविश्वास से भारत को बड़ी उम्मीदें हैं. वह ताज जीतने की प्रबल दावेदार हैं.

Credit: Social Media

108 देशों की सुंदरियां

    इस बार मिस वर्ल्ड में 108 देशों की प्रतियोगी हिस्सा ले रही हैं. हैदराबाद का मंच इन सुंदरियों की प्रतिभा और संस्कृति का अनूठा प्रदर्शन करेगा. यह वैश्विक एकता का प्रतीक है.

Credit: Social Media

वैश्विक मंच पर बुलंद आवाज

    मिस वर्ल्ड सिर्फ एक सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं है. यह विजेता को अपने देश की आवाज वैश्विक मंच पर उठाने का मौका देती है. यह सामाजिक बदलाव का एक बड़ा अवसर है.

Credit: Social Media

View More Web Stories