कंगना रनौत की रैंप पर शाही वापसी
रैंप पर कंगना का जादू
बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत ने फैशन की दुनिया में एक बार फिर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज की. डिज़ाइनर लेबल राब्ता बाय राहुल के नए ब्राइडल ज्वेलरी कलेक्शन सल्तनत के लिए वह रनवे पर शोस्टॉपर बनीं.
Credit: Social Media
कंगना की वापसी
कई साल बाद रैंप पर वापसी करते हुए कंगना ने अपने आत्मविश्वास और शाही अंदाज़ से सबका दिल जीत लिया.
Credit: Social Media
शाही लुक में कंगना
कंगना ने इस मौके पर हाथीदांत रंग की साड़ी पहनी, जिस पर जटिल कढ़ाई और भारी-भरकम ब्लाउज़ ने चार चांद लगाए. राब्ता बाय राहुल की पन्ना और सुनहरे रंग की स्टेटमेंट ज्वेलरी ने उनके लुक को और निखारा.
Credit: Social Media
ग्लैमरस मेकअप
फूलों का स्टाइलिश बन, पारंपरिक एक्सेसरीज़ और हल्का ग्लैमरस मेकअप उनके शाही आकर्षण को पूर्णता दे रहा था.
Credit: Social Media
डिज़ाइनर की 'म्यूज़'
राब्ता बाय राहुल ने कंगना को अपनी प्रेरणा स्रोत बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की. इंस्टाग्राम पर कंगना के रैंप वॉक की झलक साझा करते हुए डिज़ाइनर जोड़ी ने उन्हें अपने सल्तनत कलेक्शन का चेहरा बताया. प्रशंसकों ने भी कमेंट्स में कंगना को रैंप की रानी और शाही अंदाज़ की मिसाल जैसे तमगों से नवाज़ा.
Credit: Social Media
कंगना का फैशन सफर
यह पहली बार नहीं जब कंगना ने रनवे पर जादू बिखेरा. 2022 में लैक्मे फैशन वीक में खादी इंडिया के लिए उन्होंने सफेद खादी जामदानी साड़ी में परंपरा और आधुनिकता का संगम पेश किया. उसी साल वरुण चक्कीलम के लिए उनके कढ़ाईदार लहंगे ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनकी शाही चाल और कालातीत आकर्षण उन्हें डिज़ाइनरों की पहली पसंद बनाता है.
Credit: Social Media
हॉलीवुड में कंगना की नई पारी
रनवे के साथ-साथ कंगना अब हॉलीवुड में भी कदम रखने को तैयार हैं. वह हॉरर-ड्रामा फिल्म ब्लेस्ड बी द एविल में टायलर पोसी और स्कारलेट रोज़ स्टेलोन के साथ नज़र आएंगी. अनुराग रुद्र के निर्देशन में इस फिल्म की शूटिंग इस गर्मी में न्यूयॉर्क में शुरू होगी.
Credit: Social Media
कंगना का बेमिसाल अंदाज़
चाहे रैंप हो या सिनेमा, कंगना हर जगह अपनी छाप छोड़ती हैं. सल्तनत कलेक्शन के लिए रैंप पर उनकी वापसी ने न केवल उनके फैशन सेंस को उजागर किया, बल्कि उन्हें भारत की सबसे स्टाइलिश और प्रभावशाली हस्ती के रूप में फिर से स्थापित किया. कंगना का यह शाही अंदाज़ लंबे समय तक याद रहेगा!
Credit: Social Media
View More Web Stories