इंजीनियरिंग छोड़ बनी हीरोइन, आज करोड़ों की मालकिन


2025/07/27 12:17:13 IST

एक दशक का शानदार सफर

    बॉलीवुड की बहुमुखी अभिनेत्री कृति सनोन आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. अपनी शानदार अदाकारी और आकर्षक व्यक्तित्व से कृति ने लाखों दिल जीते हैं.

Credit: Social Media

कृति की कुल संपत्ति

    सीएनबीसी टीवी 18 के अनुसार, 2024 तक कृति सनोन की संपत्ति करीब 82 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा अभिनय से आता है.

Credit: Social Media

एंडोर्समेंट और ब्रांड्स

    कृति एक्टिंग के अलावा फॉसिल, बाटा, टाइटन और अमूल जैसे ब्रांड्स की एंडोर्समेंट करती हैं. इसके अलावा कृति मिस टेकन, द ट्राइब और हाइफन जैसे ब्रांड्स की मालिक हैं.

Credit: Social Media

अपना प्रोडक्शन हाउस

    उन्होंने ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स नामक प्रोडक्शन कंपनी भी शुरू की है. जुहू में उनका आलीशान तीन बेडरूम वाला घर और ऑडी क्यू7, मर्सिडीज बेंज ई-क्लास जैसी लग्जरी कारें उनकी सफलता की गवाही देती हैं.

Credit: Social Media

हिट फिल्मों ने बनाई पहचान

    कृति की फिल्म मिमी ने उन्हें खास पहचान दिलाई. इस मराठी फिल्म के रीमेक में कृति ने एक सरोगेट मां का किरदार निभाया. इस भूमिका के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.

Credit: Social Media

इन फिल्मों में भी दिखा जलवा

    दो पत्ती में कृति ने जुड़वां बहनों की दोहरी भूमिका निभाई. यह फिल्म काजोल के साथ उनकी प्रोडक्शन कंपनी की पहली पेशकश थी. क्रू में कृति, करीना कपूर और तब्बू के साथ सोने की तस्करी की कहानी में नजर आईं. लुका छुपी में कार्तिक आर्यन के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

Credit: Social Media

आगामी प्रोजेक्ट

    कृति जल्द ही आनंद एल. राय की फिल्म तेरे इश्क में में धनुष के साथ दिखेंगी. यह फिल्म एकतरफा प्यार और भावनात्मक उथल-पुथल की कहानी होगी. 28 नवंबर, 2025 को रिलीज होने वाली यह फिल्म दर्शकों का इंतजार बढ़ा रही है.

Credit: Social Media

कृति का बहुमुखी व्यक्तित्व

    कृति सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं, बल्कि एक सफल उद्यमी भी हैं. उनकी प्रोडक्शन कंपनी और ब्रांड्स उनकी बिजनेस समझ को दिखाते हैं. स्क्रीन पर उनका जादू और व्यवसाय में उनकी उपलब्धियां उन्हें बॉलीवुड की सबसे प्रेरणादायक हस्तियों में से एक बनाती हैं.

Credit: Social Media

View More Web Stories