लूसी गुओ बनीं सबसे कम उम्र की अरबपति


2025/06/05 12:31:32 IST

लूसी गुओ की ऐतिहासिक उपलब्धि

    30 साल की लूसी गुओ ने फोर्ब्स 2025 की लिस्ट में टेलर स्विफ्ट को पछाड़कर सबसे कम उम्र की सेल्फ-मेड महिला अरबपति का खिताब हासिल किया. उनकी संपत्ति 1.3 बिलियन डॉलर (लगभग 10,800 करोड़ रुपये) है. उनकी कंपनी स्केल एआई का मूल्यांकन 25 बिलियन डॉलर तक पहुंचा, जिसने रिहाना और सेलेना गोमेज़ को भी पीछे छोड़ दिया.

Credit: Social Media

बचपन से टेक की दुनिया तक

    1994 में अमेरिका में चीनी प्रवासी माता-पिता के घर जन्मी लूसी सैन फ्रांसिस्को में पलीं. मिडिल स्कूल में ही उन्होंने कोडिंग सीख ली. कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई शुरू की, लेकिन पीटर थिएल की फेलोशिप मिलने पर पढ़ाई छोड़कर उद्यमिता की राह चुनी.

Credit: Social Media

स्केल एआई की शुरुआत

    21 साल की उम्र में, 2016 में, लूसी ने एलेक्जेंडर वांग के साथ स्केल एआई शुरू की. यह कंपनी मेटा और ओपनएआई जैसे दिग्गजों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेटा लेबलिंग करती है. 2018 में मतभेदों के कारण लूसी को कंपनी से निकाला गया, लेकिन उनकी 5% हिस्सेदारी ने उन्हें अरबपति बनाया.

Credit: Social Media

नया स्टार्टअप, नई उड़ान

    स्केल एआई के बाद लूसी ने 2022 में पास्स नामक स्टार्टअप शुरू किया. यह क्रिएटर्स को सब्सक्रिप्शन और लाइवस्ट्रीम से कमाई करने में मदद करता है. 2024 तक पास्स ने 40 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई. उनकी वेंचर कैपिटल फर्म बैकएंड कैपिटल ने भी फिनटेक कंपनी रैम्प में निवेश कर उनकी संपत्ति बढ़ाई.

Credit: Social Media

टेलर स्विफ्ट को पछाड़ा

    2023 में टेलर स्विफ्ट (1.6 बिलियन डॉलर) सबसे कम उम्र की अरबपति थीं, लेकिन 2025 में 30 साल की लूसी ने 35 साल की टेलर को पीछे छोड़ दिया. रिहाना (1 बिलियन डॉलर) और सेलेना गोमेज़ (700 मिलियन डॉलर) भी लिस्ट में हैं, लेकिन लूसी की उपलब्धि सबसे अलग है.

Credit: Social Media

लूसी का अनोखा अंदाज

    लूसी की जिंदगी सिर्फ टेक तक सीमित नहीं. वह लॉस एंजिल्स और मियामी के आलिशान घरों में रहती हैं. इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड से ऑफिस जाती हैं और ‘लूसीपलूजा’ जैसी भव्य बर्थडे पार्टियां आयोजित करती हैं. रोजाना बैरी’s बूटकैंप में वर्कआउट करती हैं और 3,000 सेशन का रिकॉर्ड बना चुकी हैं.

Credit: Social Media

View More Web Stories