शाहरुख खान ही नहीं इन भारतीय ने भी मेट गाला 2025 में मचाई धूम


2025/05/06 13:55:26 IST

म्यूजियम ऑफ आर्ट में मेट गाला

    यूनाइटेड स्टेट्स के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में मेट गाला का आयोजन किया गया.

Credit: Social Media

किंग खान

    इस कार्यक्रम में किंग खान एक शानदार काले सूट में सोने की एक्सेसरीज, एक वॉकिंग केन, एक ब्रोच और K अक्षर वाले एक लंबे पेंडेंट में नजर आएं.

Credit: Social Media

प्रियंका चोपड़ा

    प्रियंका चोपड़ा जोनास ने ब्लू कार्पेट पर एक खास पोल्का डॉट सूट ड्रेस के साथ लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

Credit: Social Media

कियारा आडवाणी

    भारतीय अभिनेत्री कियारा आडवाणी को भी मेट गाला में अपना डेब्यू करते देखा. मां बनने वाली कियारा एक शानदार काले-सुनहरे-सफेद परिधान में मेट कार्पेट पर चमक रही थी.

Credit: Social Media

दिलजीत दोसांझ

    भारतीय पॉप स्टार और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला में अपनी पहली उपस्थिति में एक शानदार शाही पंजाबी पोशाक पहनी थी.

Credit: Social Media

दीया मेहता जटिया

    श्लोका मेहता की छोटी बहन दीया मेहता जटिया भी इस साल मेट गाला के रेड कार्पेट पर उतरीं.

Credit: Social Media

ईशा अंबानी

    रिलायंस की उत्तराधिकारी ईशा अंबानी मेट गाला में पहले भी कई बार शामिल हो चुकी हैं.

Credit: Social Media

मनीष मल्होत्रा

    भारतीय फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने भी इस साल मेट गाला में डेब्यू किया.

Credit: Social Media

नताशा पूनावाला

    सोशलाइट नताशा पूनावाला भी फैशन की सबसे बड़ी शाम में शामिल हुईं, जो अपने असाधारण परिधानों के लिए जानी जाती है

Credit: Social Media

View More Web Stories