कैलाश खेर के जन्मदिन पर उनके इन सुपरहिट गानों को जरुर सुनें
तेरी दीवानी
कैलाश खेर का गाना तेरी दीवानी 2006 में रिलीज़ हुआ. यह उनके एल्बम कैलासा का हिस्सा था. इस गाने ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया.
Credit: Social Media
115 मिलियन से ज्यादा व्यू
यूट्यूब पर इसे 115 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया. 5 मिनट का यह गाना कैलाश के करियर का पहला म्यूजिक वीडियो था. इसने कैलासा ब्रांड को खूब शोहरत दी. आज भी यह गाना हर दिल में बस्ता है.
Credit: Social Media
सैय्यां
सैय्यां गाना कैलाश खेर की मखमली आवाज का जादू है. 2006 में रिलीज़ एल्बम झूमो रे का यह गीत तुरंत हिट हो गया. कैलाश ने इसे खुद लिखा और गाया.
Credit: Social Media
50 मिलियन
यूट्यूब पर इसे 50 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया. यह गाना आज भी सूफी संगीत प्रेमियों की पसंद है.
Credit: Social Media
अल्लाह के बंदे
2003 में रिलीज़ अल्लाह के बंदे कैलाश खेर का पहला हिट गाना था. यह फिल्म वैसा भी होता है - 2 का हिस्सा था. विशाल-शेखर ने इसे कम्पोज किया. इस गाने ने कैलाश को स्टार बनाया.
Credit: Social Media
जय-जयकारा
बाहुबली 2: द कन्क्लूजन का गाना जय-जयकारा 2017 में रिलीज़ हुआ. मनोज मुंतशिर ने इसे लिखा और एमएम करीम ने कम्पोज किया. कैलाश की आवाज ने इस आध्यात्मिक गीत को अमर बना दिया.
Credit: Social Media
यूही चला चल रही
स्वदेस फिल्म का गाना यूही चला चल रही कैलाश खेर की आवाज का जादू है. ए.आर. रहमान ने इसे कम्पोज किया. उदित नारायण के साथ कैलाश ने इसे गाया. 2004 में रिलीज़ यह गाना हिंदी सिनेमा के बेहतरीन यात्रा गीतों में गिना जाता है.
Credit: Social Media
View More Web Stories