पंचायत की अभिनेत्री ने उत्तराखंडी संस्कृति को दी नई पहचान


2025/07/17 11:19:48 IST

हरेला उत्सव का अनोखा रंग

    पंचायत फेम सुनीता रजवार ने अपने घर पर हरेला उत्सव मनाया. यह उत्तराखंड का खास लोक त्योहार है. सुनीता ने इस पर्व से प्रकृति के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाई.

Credit: Social Media

हल्द्वानी की बेटी का गर्व

    सुनीता रजवार हल्द्वानी, उत्तराखंड की रहने वाली हैं. हरेला मनाकर उन्होंने अपनी जड़ों से गहरा जुड़ाव जताया. यह त्योहार उनकी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है.

Credit: Social Media

भक्ति और प्रकृति की पूजा

    सुनीता ने भगवान शिव और अन्य देवी-देवताओं को प्रसाद अर्पित किया. थाली में हरी पत्तियां, फूल और धान (हरेला) सजाए गए. यह प्रकृति पूजा का सुंदर दृश्य था.

Credit: Social Media

सादगी ने जीता दिल

    परंपरागत पोशाक में सुनीता ने भोग की थाली सजाई. उनकी सादगी और भक्ति ने उत्सव को खास बना दिया. यह पल हर किसी को छू गया.

Credit: Social Media

हरियाली का उत्सव

    हरेला प्रकृति और नई फसल का प्रतीक है. सुनीता ने हरी घास और फूलों से इस त्योहार को जीवंत किया. यह उनके पर्यावरण प्रेम को दर्शाता है.

Credit: Social Media

उत्तराखंडी संस्कृति की झलक

    उनके घर में उत्तराखंडी परंपराओं का रंग बिखरा. देवी-देवताओं की तस्वीरें और किताबें सजाई गईं. यह सांस्कृतिक गौरव का खूबसूरत नजारा था.

Credit: Social Media

फैंस को प्रेरक संदेश

    सुनीता ने प्रशंसकों से हरेला मनाने का आग्रह किया. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. सभी को प्रकृति से जोड़ने की अपील की.

Credit: Social Media

हरेला का त्योहार

    पूरे उत्तराखंड में बुधवार को हरेला का त्योहार मनाया गया है.

Credit: Social Media

View More Web Stories