प्राइम वीडियो में नजर आए पंचायत के सितारे


2025/07/08 16:22:43 IST

पिकलबॉल में चमके पंचायत के सितारे

    प्राइम वीडियो ने 4 जुलाई 2025 को पंचायत के कलाकारों का अनोखा फोटोशूट रिलीज किया. पिकलबॉल थीम पर आधारित यह शूट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Credit: Social Media

अभिषेक त्रिपाठी का देसी स्वैग

    जितेंद्र कुमार ने अभिषेक त्रिपाठी के किरदार में फुलेरा गांव के पंचायत सचिव का रोल बखूबी निभाया. इंजीनियरिंग ग्रेजुएट का उनका सादा अंदाज फैंस को भा गया. इस फोटोशूट में उनका स्पोर्टी लुक गजब ढा रहा है.

Credit: Social Media

मंजू देवी की दमदार मौजूदगी

    नीना गुप्ता ने मंजू देवी के रूप में फुलेरा की प्रधान बनकर दिल जीता. उनकी मजबूत और गंभीर शख्सियत को स्पोर्टी अवतार में देखना रोमांचक है.

Credit: Social Media

क्रांति देवी का मजेदार तेवर

    सुनीता राजवार ने क्रांति देवी के किरदार में बनराकस की पत्नी बनकर हंसी और ताकत का तड़का लगाया. उनका पिकलबॉल लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

Credit: Social Media

रिंकी की रोमांटिक चमक

    संविका ने रिंकी के रोल में अभिषेक की प्रेमिका बनकर कहानी में रोमांस का रंग भरा. उनका स्टाइलिश और स्पोर्टी अंदाज फोटोशूट में कमाल का है.

Credit: Social Media

विकास शुक्ला की मस्ती भरी एनर्जी

    चंदन रॉय ने विकास शुक्ला के किरदार में पंचायत कार्यालय के सहायक बनकर हास्य का जादू चलाया. उनका जोशीला लुक फोटोशूट में धमाल मचा रहा है.

Credit: Social Media

बनराकस का हास्य डोज

    दुर्गेश कुमार ने भूषण शर्मा उर्फ बनराकस बनकर शो में हंसी की फुहार छींटी. उनका मजेदार स्पोर्टी अवतार फैंस को गुदगुदा रहा है.

Credit: Social Media

पिकलबॉल थीम की वायरल वेव

    पंचायत की इस पिकलबॉल थीम ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. फुलेरा गांव की कहानी को हास्य और भावनाओं के साथ पेश करने वाला यह शो फैंस का फेवरेट है.

Credit: Social Media

पंचायत का जादू बरकरार

    प्राइम वीडियो का यह फोटोशूट पंचायत की लोकप्रियता को और बढ़ा रहा है. फुलेरा के किरदारों का नया लुक दर्शकों को शो के अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार करवा रहा है.

Credit: Social Media

View More Web Stories