बर्थ डे पर बिकनी अवतार में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा
समुद्र तट पर जन्मदिन का जश्न
प्रियंका चोपड़ा ने अपने 43वें जन्मदिन को समुद्र तट पर धूमधाम से मनाया. पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ ये खास पल फैंस के लिए यादगार बन गए.
Credit: Social Media
बिकिनी में चमका स्टाइल
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर छुट्टियों की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह ऑफ-व्हाइट और बैंगनी बिकिनी में समुद्र तट पर मस्ती करती दिखीं. उनका ग्लैमरस अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है.
Credit: Social Media
मालती मैरी की मासूमियत
तस्वीरों में प्रियंका की बेटी मालती मैरी की क्यूट झलक ने सबका ध्यान खींचा. समुद्र किनारे मस्ती करती मालती ने फैंस का दिल जीत लिया.
Credit: Social Media
अलाव के पास सुकून
एक तस्वीर में प्रियंका समुद्र किनारे अलाव के पास आराम फरमाती नजर आईं. यह पल उनकी शांत और खुशहाल छुट्टियों की कहानी बयां करता है.
Credit: Social Media
फैंस के लिए आभार
प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा, जीवन में जीत रही हूं. उन्होंने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए फैंस का दिल से शुक्रिया अदा किया.
Credit: Social Media
रंग-बिरंगे बिकिनी लुक्स
नीले, पीले, लाल और सफेद रंग की बिकिनी में प्रियंका का आत्मविश्वास और स्टाइल देखते ही बनता था. उनकी हर मुस्कान ने तस्वीरों को और खास बनाया.
Credit: Social Media
यॉट पर नारंगी जादू
यॉट पर नारंगी ड्रेस और सनग्लासेस में प्रियंका का स्टाइलिश अंदाज फैंस को भा गया. उनका यह लुक ग्लैमर की नई परिभाषा गढ़ता है.
Credit: Social Media
निक के साथ रोमांस
एक तस्वीर में प्रियंका निक जोनस को किस करती दिखीं, जो उनके प्यार भरे रिश्ते की खूबसूरत झलक देता है. यह पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
Credit: Social Media
View More Web Stories