सिनेमाघरों में राज करेगी रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण'


2025/04/07 11:00:43 IST

सिनेमाघरों में 'रामायण'

    रणबीर कपूर का फिल्म रामायण जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है. इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा कि यह फिल्म सुपरहिट होगी.

Credit: Social Media

स्टारडम चरम पर

    इसके पीछे कई सारी वजहें बताई जा रही है. जिसमें पहली यह है कि ‘एनिमल’ फिल्म के बाद रणबीर कपूर का स्टारडम चरम पर है.

Credit: Social Media

ट्रांसफॉर्मेशन और लुक

    इस फिल्म में रणबीर राम का किरदार निभा रहे हैं. लोग उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन और लुक के दीवाने हो गए हैं.

Credit: Social Media

फिल्म के डायरेक्टर

    इसके अलावा इस फिल्म के डायरेक्टर नीतेश तिवारी है. जिन्होंने दंगल जैसी शानदार फिल्में दी है.

Credit: Social Media

हनुमान का किरदार

    वहीं सनी देओल इस फिल्म में हनुमान के किरदार में दिखने वाले है. उनके फैंस उनके लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहेहैं.

Credit: Social Media

KGF स्टार यश

    साउथ के सुपर स्टार KGF स्टार यश ने रावण की भूमिका निभाई है. इसके अलावा उन्होंने को-प्रोड्यूसर का भी काम किया हैं. जो इस फिल्म को और भी ज्यादा खास बनाएगी.

Credit: Social Media

फिल्म का बजट

    इसके अलावा इस फिल्म का बजट 835 करोड़ है. जो भारत की सबसे महंगी फिल्मों में एक है.

Credit: Social Media

लंदन में शूटिंग

    इस फिल्म की शूटिंग लंदन में की गई है. जो इसकी भव्यता को बढ़ाएगा.रणबीर, सनी और यश जैसे कलाकार का एक साथ आना फिल्म को मेगा-इवेंट बनाएगा.

Credit: Social Media

View More Web Stories