'हाइवे' से 'सावरकर' तक, रणदीप हुड्डा के जबरदस्त किरदार
संघर्ष से स्टारडम तक
रणदीप हुड्डा की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. विदेश में पढ़ाई, टैक्सी चलाने से लेकर थियेटर और बॉलीवुड तक, उन्होंने हर कदम पर मेहनत और जुनून से अपनी पहचान बनाई. आइए, उनके 10 सबसे यादगार किरदारों पर नजर डालें, जिन्होंने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी.
Credit: Social Media
सरबजीत
फिल्म सरबजीत में रणदीप ने एक कैदी की त्रासदी को इतनी गहराई से जिया कि दर्शक भावुक हो उठे. 20 किलो वजन घटाकर उन्होंने किरदार को सजीव किया और कई पुरस्कार अपने नाम किए.
Credit: Social Media
हाइवे
इम्तियाज अली की हाइवे में महाबीर भाटी के किरदार में रणदीप ने एक अपहरणकर्ता की जटिल भावनाओं को बखूबी दर्शाया. उनका कठोर और फिर नरम पड़ता किरदार दर्शकों को हमेशा याद रहेगा.
Credit: Social Media
स्वतंत्र वीर सावरकर
सावरकर में रणदीप ने न सिर्फ 26 किलो वजन घटाकर किरदार को जीवंत किया, बल्कि पहली बार निर्देशन कर अपने बहुमुखी टैलेंट का परिचय दिया. यह फिल्म उनके करियर का एक नया अध्याय बनी.
Credit: Social Media
जाट
रणतुंगा के किरदार के लिए रणदीप ने 8 किलो वजन बढ़ाया, भारी आवाज और डरावना लुक अपनाया. उनका यह अंदाज दर्शकों को झकझोर गया.
Credit: Social Media
वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई
पुलिस ऑफिसर अग्निहोत्री के रोल में रणदीप ने अपनी दमदार मौजूदगी से बड़े-बड़े सितारों को पीछे छोड़ दिया.
Credit: Social Media
दो लफ्जों की कहानी
एमएमए फाइटर के किरदार के लिए रणदीप ने 77 से 94 किलो तक वजन बढ़ाया. उनकी यह मेहनत स्क्रीन पर साफ झलकती है.
Credit: Social Media
साहिब बीवी और गैंगस्टर
इस फिल्म में रणदीप ने एक गैंगस्टर की क्रूरता और प्रेम को बखूबी मिलाया, जिसने उन्हें एक गंभीर अभिनेता के रूप में स्थापित किया.
Credit: Social Media
जन्नत 2
प्रताप रघुवंशी के किरदार में रणदीप का गुस्सा और संवेदनशीलता दर्शकों को खूब भाई.
Credit: Social Media
रंग रसिया
राजा रवि वर्मा के किरदार में रणदीप ने कला और भावनाओं का ऐसा मेल पेश किया कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए.
Credit: Social Media
View More Web Stories