राशा थडानी ने भाई रणबीर के बर्थडे को बनाया यादगार
रणबीर का जन्मदिन हुआ खास
राशा थडानी ने अपने भाई रणबीर कपूर के जन्मदिन को बेहद खास अंदाज में मनाया. सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया.
Credit: Social Media
काले लिबास में राशा की चमक
राशा ने ब्लैक ड्रेस में स्टाइल का तड़का लगाया. उनकी तस्वीरें आत्मविश्वास और ग्लैमर से भरी हुई थीं, जो हर किसी को भा गईं.
Credit: Social Media
खुशी से झूमता चेहरा
तस्वीरों में राशा का चेहरा खुशी से चमक रहा था. उत्सव का माहौल उनकी मुस्कान में साफ झलक रहा था.
Credit: Social Media
भाई-बहन की अनोखी जोड़ी
राशा और रणबीर की तस्वीरें उनकी गहरी बॉन्डिंग को दर्शाती हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस के लिए प्रेरणा बनी.
Credit: Social Media
प्यार भरा चुंबन
राशा ने रणबीर को गाल पर प्यार भरा चुंबन देते हुए तस्वीरें खींचीं. यह पल फैंस को बेहद पसंद आया.
Credit: Social Media
दिल को छूने वाली शुभकामनाएं
राशा ने तस्वीरों के साथ रणबीर के लिए प्यार भरा बर्थडे मैसेज लिखा, जो सभी का दिल जीत गया.
Credit: Social Media
मस्ती से भरे लम्हे
तस्वीरों में राशा और रणबीर मस्ती के मूड में नजर आए. दोनों ने जन्मदिन के पलों को खूब एंजॉय किया.
Credit: Social Media
दोस्तों संग धूमधाम
राशा ने रणबीर के जन्मदिन को दोस्तों के साथ शानदार पार्टी में बदल दिया. जश्न का माहौल देखते ही बनता था.
Credit: Social Media
View More Web Stories