किशोर कुमार की 96वीं जयंती पर पढ़ें अनसुने किस्से
‘पांच रुपैया’ का मजेदार सच
किशोर कुमार की आज 96वीं जयंती है. उनके गाने आज भी दिलों को छूते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म चलती का नाम गाड़ी का गाना ‘पांच रुपैया बारह आना’ असल जिंदगी से जुड़ा है?
Credit: Social Media
जिंदगी की सादगी
किशोर दा पर इंदौर के कॉलेज कैंटीन का 5 रुपये 75 पैसे का कर्ज था. उन्होंने इस कर्ज को अपने गाने में अमर कर दिया. यह किस्सा उनकी जिंदगी की सादगी और हास्य को दर्शाता है.
Credit: Social Media
लता मंगेशकर को दी टक्कर
किशोर कुमार की प्रतिभा का कोई जवाब नहीं था. 1962 की फिल्म हाफ टिकट के गाने ‘आके सीधी लगी दिल पे’ में उन्होंने कमाल कर दिखाया. लता मंगेशकर उस समय उपलब्ध नहीं थीं. किशोर दा ने पुरुष और महिला दोनों की आवाज में गाना गाया.
Credit: Social Media
किशोर दा की बहुमुखी प्रतिभा
लता ने मजाक में कहा कि अगर तुम ऐसा कर सकते हो, तो इंडस्ट्री को मेरी जरूरत ही नहीं! यह किस्सा उनकी बहुमुखी प्रतिभा को बयां करता है.
Credit: Social Media
मधुबाला के लिए बदला धर्म
किशोर कुमार का दिल भी गानों जितना रोमांटिक था. उन्होंने मशहूर अभिनेत्री मधुबाला से शादी के लिए अपना धर्म बदल लिया. उनकी प्रेम कहानी बॉलीवुड की सबसे चर्चित कहानियों में से एक है. किशोर दा का यह कदम उनके प्यार की गहराई को दिखाता है.
Credit: Social Media
‘किशोर से सावधान’ का बोर्ड
किशोर कुमार का मजाकिया अंदाज लाजवाब था. मुंबई के वार्डन रोड अपार्टमेंट में उन्होंने एक बोर्ड लगाया, जिस पर लिखा था, “किशोर से सावधान रहें.” एक बार निर्माता एचएस रवैल उनसे मिलने आए. उन पर किशोर का पैसा बकाया था. रवैल ने हाथ मिलाने की कोशिश की, लेकिन किशोर ने बोर्ड की ओर इशारा कर मना कर दिया. बाद में रवैल ने इसे हंसी में उड़ा दिया. यह किस्सा उनके अनोखे व्यक्तित्व को दर्शाता है.
Credit: Social Media
आपातकाल में बैन का सामना
किशोर कुमार सिर्फ गायक नहीं, बल्कि साहसी इंसान भी थे. 1975-77 के आपातकाल में उन्होंने इंदिरा गांधी के कार्यक्रमों का समर्थन करने से इनकार कर दिया. इसके चलते ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन ने उन्हें काली सूची में डाल दिया. लेकिन किशोर दा ने अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. यह उनकी निडरता की मिसाल है.
Credit: Social Media
किशोर दा की अमर विरासत
किशोर कुमार एक गायक, अभिनेता, संगीतकार और निर्माता थे. उनके गाने आज भी हर पीढ़ी को जोड़ते हैं. उनकी जयंती पर उनके इन अनसुने किस्सों को याद करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. किशोर दा का जादू हमेशा बरकरार रहेगा.
Credit: Social Media
View More Web Stories