Urdu Shayari: ये ज़िंदगी कुछ भी हो मगर अपने लिए तो,कुछ भी नहीं बच्चों की शरारत के अलावा


2024/05/03 13:36:39 IST

'ताबिश'

    ताबिश जो गुज़रती ही नहीं शाम की हद से,सोचें तो वहीं रात सहर-ख़ेज़ बहुत है

Credit: freepik

इंतिज़ार

    पस-ए-ग़ुबार भी उड़ता ग़ुबार अपना था,तिरे बहाने हमें इंतिज़ार अपना था

Credit: freepik

इश्क़

    ये तो अब इश्क़ में जी लगने लगा है कुछ कुछ,इस तरफ़ पहले-पहल घेर के लाया गया मैं

Credit: pinterest

झीलें

    उन आँखों में कूदने वालो तुम को इतना ध्यान रहे, वो झीलें पायाब हैं लेकिन उन की तह पथरीली है

Credit: pinterest

लफ़्ज़

    वक़्त लफ़्ज़ों से बनाई हुई चादर जैसा,ओढ़ लेता हूँ तो सब ख़्वाब हुनर लगता है

Credit: pinterest

शहर

    मैं उसे देख के लौटा हूँ तो क्या देखता हूँ,शहर का शहर मुझे देखने आया हुआ है

Credit: pinterest

इंतिज़ार

    न ख़्वाब ही से जगाया न इंतिज़ार किया,हम इस दफ़अ भी चले आए चूम कर उस को

Credit: social media

View More Web Stories