सलमान खान ने वीकेंड का वार में लगाई कंटेस्टेंट्स की क्लास


2025/08/31 14:02:19 IST

अमाल मलिक को सलमान की फटकार

    बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में सलमान खान ने अमाल मलिक को उनकी हरकतों के लिए कसकर सुनाया. सलमान ने अमाल की गलतियों को उजागर करते हुए उन्हें खेल में सुधार लाने की सख्त हिदायत दी.

Credit: Social Media

तान्या मित्तल की रणनीति पर सवाल

    तान्या मित्तल की घर में तकरार बढ़ाने वाली चालें सलमान की नजरों से नहीं बचीं. सलमान ने तान्या को उनकी रणनीति के लिए आड़े हाथों लिया और उन्हें खेल को समझने की सलाह दी.

Credit: Social Media

प्रणित मोरे की हरकतों का हिसाब

    प्रणित मोरे ने एक इवेंट में सलमान पर जोक्स बनाए, लेकिन अब वीकेंड का वार में सलमान ने उनकी इस हरकत का हिसाब बराबर कर दिया. प्रणित को अपनी रणनीति पर ध्यान देने की हिदायत मिली.

Credit: Social Media

गौरव खन्ना को सलमान की सलाह

    गौरव खन्ना का गेम सलमान को प्रभावित नहीं कर पाया. सलमान ने गौरव को सुझाव दिया कि वे शो में सही दोस्त और दुश्मन को पहचानें, ताकि उनका गेम मजबूत हो सके.

Credit: Social Media

आवेज और नगमा की खिंचाई

    आवेज दरबार और नगमा मिराजकर शो में कुछ खास नहीं कर पाए. सलमान ने दोनों को गायब बताते हुए फटकार लगाई और घर में सक्रिय होने की सलाह दी.

Credit: Social Media

'बागी 4' का धमाकेदार आगाज

    वीकेंड का वार में बागी 4 की स्टार कास्ट ने शो में धमाल मचाया. कंटेस्टेंट्स को फिल्म का ट्रेलर दिखाया गया, जिसने माहौल को और रोमांचक बना दिया.

Credit: Social Media

सलमान का सख्त अंदाज

    इस बार सलमान खान हर कंटेस्टेंट की गलतियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं. उनका सख्त रवैया शो में तहलका मचा रहा है, और कंटेस्टेंट्स को अपनी रणनीति सुधारने की चुनौती दे रहा है.

Credit: Social Media

View More Web Stories