शाहिद से मालिक तक, इन फिल्मों में राजकुमार ने दिखाया अभिनय का जादू


2025/08/31 13:23:43 IST

शाहिद

    2012 की थ्रिलर-ड्रामा फिल्म शाहिद में राजकुमार राव ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. शाहिद आजमी के किरदार में उनकी गहरी संवेदनशीलता ने इस फिल्म को उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बनाया.

Credit: Social Media

क्वीन

    क्वीन में कंगना रनौत के साथ राजकुमार का छोटा लेकिन प्रभावशाली किरदार दर्शकों के दिलों में बस गया. उनकी नेचुरल एक्टिंग और सूक्ष्म भावनाओं ने इस रोमांटिक ड्रामा को और खास बना दिया.

Credit: Social Media

न्यूटन

    2017 की न्यूटन में राजकुमार ने एक ईमानदार क्लर्क की भूमिका में जान डाल दी. भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा सकी, लेकिन उनकी सशक्त एक्टिंग ने आलोचकों का दिल जीत लिया.

Credit: Social Media

स्त्री

    हॉरर-कॉमेडी स्त्री में राजकुमार राव ने मासूमियत और हास्य का तड़का लगाकर दर्शकों को हंसाया और डराया. उनका किरदार विक्की आज भी फैंस की जुबान पर है.

Credit: Social Media

शादी में जरूर आना

    शादी में जरूर आना में राजकुमार ने प्यार और धोखे की कहानी को अपने भावपूर्ण अभिनय से जीवंत किया. उनका इमोशनल अंदाज दर्शकों को रुलाने में कामयाब रहा.

Credit: Social Media

श्रीकांत

    बायोपिक श्रीकांत में राजकुमार राव ने दृष्टिबाधित उद्यमी श्रीकांत बोला की कहानी को पर्दे पर उतारा. उनकी प्रेरक एक्टिंग ने इस फिल्म को दर्शकों के लिए खास बना दिया.

Credit: Social Media

मालिक

    2025 की मालिक में राजकुमार ने एक हिंसक और दमदार किरदार निभाकर सबका ध्यान खींचा. भले ही फिल्म को ज्यादा सफलता न मिली, लेकिन उनकी एक्टिंग ने फिर साबित किया कि वह हर रोल में कमाल करते हैं.

Credit: Social Media

बरेली की बर्फी

    बरेली की बर्फी में राजकुमार ने छोटे शहर के लड़के की मासूमियत और कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को लोटपोट कर दिया. उनका रोमांटिक अंदाज इस फिल्म की जान बना.

Credit: Social Media

एक्टिंग का पावरहाउस

    शाहिद से लेकर मालिक तक, राजकुमार राव ने हर किरदार में अपनी छाप छोड़ी. उनकी वर्सटाइल एक्टिंग और मेहनत ने उन्हें बॉलीवुड का सच्चा सितारा बनाया.

Credit: Social Media

View More Web Stories