शरद केलकर का एक्टिंग और आवाज का जादू
ग्वालियर से शुरू हुआ सफर
शरद केलकर, जिनकी गूंजती आवाज और दमदार एक्टिंग ने लाखों दिल जीते, का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ. फिजिकल एजुकेशन और एमबीए की पढ़ाई के बाद भी उनका दिल एक्टिंग और वॉयसओवर की दुनिया में रमा.
Credit: Pinterest
टीवी पर पहली छाप
2004 में शरद ने टीवी शो आक्रोश से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद सिंदूर तेरे नाम का, सात फेरे और बैरी पिया जैसे शोज में उनके अभिनय ने दर्शकों का ध्यान खींचा.
Credit: Pinterest
अवॉर्ड और लोकप्रियता
शरद की प्रतिभा का जादू यहीं नहीं रुका. 2010 में बैरी पिया के लिए उन्हें बेस्ट निगेटिव एक्टर का अवॉर्ड मिला. उनकी यह उपलब्धि उनके करियर का एक बड़ा पड़ाव थी.
Credit: Pinterest
होस्टिंग में भी बिखेरा जलवा
शरद सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं रहे. उन्होंने रॉक एन रोल फैमिली और पति पत्नी और वो जैसे रियलिटी शोज को होस्ट कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाई. उतरन में उनके ग्रे किरदार सात्या ने भी दर्शकों को प्रभावित किया.
Credit: Pinterest
फिल्मों में धमाकेदार एंट्री
2014 में शरद ने मराठी फिल्म लई भारी से सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखा. इसके बाद हाउसफुल 4 में उनकी कॉमिक टाइमिंग और तान्हाजी में छत्रपति शिवाजी महाराज का गंभीर रोल दर्शकों और क्रिटिक्स को खूब भाया.
Credit: Pinterest
बाहुबली में आवाज का जादू
शरद की आवाज ने बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में जान डाल दी. इसके अलावा हॉलीवुड और साउथ की कई फिल्मों के लिए उनके वॉयसओवर को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. उनकी आवाज आज उनकी पहचान बन चुकी है.
Credit: Pinterest
View More Web Stories