पूल पिक में शहनाज गिल की क्यूटनेस ने मचाई धूम


2025/06/18 16:45:22 IST

पूल में शहनाज का जलवा

    शहनाज गिल ने ब्लैक स्विमसूट में पूल तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. वह पूल में डुबकी लगाती और मस्ती करती दिखीं.

Credit: Social Media

क्यूटनेस का जादू

    शहनाज की तस्वीरों में उनकी क्यूटनेस चरम पर थी. उन्होंने पूल में शानदार पोज दिए. उनका बिंदास अंदाज फैंस को खूब भाया.

Credit: Social Media

मजेदार कैप्शन

    शहनाज ने तस्वीरों के साथ लिखा, “क्यूटनेस भी तैर सकती है.” इस मजेदार कैप्शन ने पोस्ट को और खास बनाया. फैंस ने इसे खूब पसंद किया.

Credit: Social Media

फैंस का प्यार

    तस्वीरों को 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले. फैंस ने कमेंट्स में लिखा, “वॉटर बेबी” और “क्यूटनेस ओवरलोड.” उनकी पोस्ट वायरल हो गई.

Credit: Social Media

‘पंजाब की कैटरीना’

    ‘बिग बॉस 13’ में शहनाज ‘पंजाब की कैटरीना’ कहलायीं. उनकी सादगी और टैलेंट ने उन्हें फैंस का चहेता बनाया. वह अब बॉलीवुड में चमक रही हैं.

Credit: Social Media

नई फिल्म का इंतजार

    शहनाज जल्द पंजाबी फिल्म सिंह वर्सेज कौर 2 में गिप्पी ग्रेवाल के साथ दिखेंगी. फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Credit: Social Media

फ्री-स्पिरिटेड अंदाज

    शहनाज का पूल लुक उनके बेफिक्र स्वभाव को दर्शाता है. उनकी ये तस्वीरें साबित करती हैं कि वह हर लुक में छा सकती हैं.

Credit: Social Media

सोशल मीडिया की शान

    शहनाज की हर पोस्ट सोशल मीडिया पर धूम मचाती है. उनकी यह लेटेस्ट पूल पोस्ट भी ट्रेंड कर रही है. फैंस का उत्साह चरम पर है.

Credit: Social Media

फैंस की बेकरारी

    शहनाज के नए लुक्स और फिल्मों का फैंस को इंतजार है. उनकी एनर्जी और क्यूटनेस उन्हें सबसे खास बनाती है.

Credit: Social Media

View More Web Stories